हरभजन सिंह बोले - ये प्लेयर है भारत का एबी डिविलियर्स

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी कह चुके हैं कि सूर्यकुमार यादव को जल्द मौका मिल सकता है। अब सूर्यकुमार यादव को लेकर हरभजन सिंह का भी बयान बताता है कि उनकी काबिलियत क्या है और वह कितने बड़े प्लेयर बन चुके हैं।;

Update: 2020-11-13 11:46 GMT

आईपीएल 2020 का आयोजन समाप्त हो चुका है, मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरा और अपना पांचवा आईपीएल टाइटल जीतकर इस आयोजन का समापन किया। आईपीएल 2020 कई बड़े प्लेयर्स के लिए बुरा साबित रहा, तो कई युवा और अन्य क्रिकेटर्स के लिए ये शानदार रहा। आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन भी आईपीएल 2020 काफी प्रभावित करने वाला रहा, और उनकी चौतरफा तारीफे भी हो रही है।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी कह चुके हैं कि सूर्यकुमार यादव को जल्द मौका मिल सकता है। अब सूर्यकुमार यादव को लेकर हरभजन सिंह का भी बयान बताता है कि उनकी काबिलियत क्या है और वह कितने बड़े प्लेयर बन चुके हैं।

सूर्यकुमार यादव भारत के डिविलियर्स - हरभजन सिंह

पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने एक शो के दौरान कहा कि सूर्यकुमार यादव के पास सभी शॉट है, वह शुरुआत से गेंदों को मारते हैं। हरभजन सिंह ने कहा कि उनको रोकना आसान नहीं होता, और उनके पास हर गेंदों के लिए अच्छे शॉट उपलब्ध है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को मैच विनर और गेम चेंजर भी बताया।

भज्जी ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ़ करते हुए उन्हें भारत का एबी डिविलियर्स बता दिया, और शायद किसी प्लेयर की इससे बड़ा इनाम नहीं हो सकता कि एक पूर्व प्लेयर आपकी तुलना डिविलियर्स से कर दे। हरभजन सिंह ने उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे में चयनित ना होने पर कहा कि उनको सिलेक्शन होना चाहिए था। उन्होंने भरोसा भी जताया कि जल्द सूर्यकुमार यादव को मौका मिलेगा। 

Tags:    

Similar News