T20 Cricket Records: जसप्रीत बुमराह ने किया कमाल, इस मामले में बने भारत के पहले तेज गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को क्रिकेट के हर फॉर्मेट में शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है। अब मुंबई इंडियंस के इस तेज गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।;
खेल। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को क्रिकेट के हर फॉर्मेट में शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है। अब मुंबई इंडियंस के इस तेज गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। जसप्रीत बुमराह से पहले ये कारनामा अब तक किसी और तेज गेंदबाज ने आज तक नहीं किया। गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह की सटीक गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए इतना आसान नहीं है।
जसप्रीत बुमराह ने किया ये कारनामा
बता दें कि जसप्रीत बुमराह अब टी-20 क्रिकेट में भारत की तरफ से 250 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह से पहले भारतीय टीम के किसी भी तेज गेंदबाज ने ये कारनामा नहीं किया। बुमराह क्रिकेट के हार फॉर्मेट में खतरनाक गेंदबाजी करते हैं।
ऐसा करने वाले बने पहले तेज गेंदबाज
आईपीएल में 65 वां मुकाबला 17 मई यानी कल सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद के खिलाफ वॉशिंगटन सुंदर को आउट करते ही जसप्रीत बुमराह ने यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। अब जसप्रीत बुमराह ने 206 टी20 मुकाबलों में 250 विकेट ले लिए हैं।