T20 World Cup: अफगानिस्तान के बल्लेबाज हजरतुल्लाह ने लगाया टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे लंबा सिक्स, देखें VIDEO

अफगानिस्तान के शानदार बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड के गेंदबाजों पर अटैक कर जमकर धज्जियां उड़ाईं।;

Update: 2021-10-26 06:51 GMT

टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 स्टेज में ग्रुप-2 के मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने अपने पहले ही मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड को 130 रनों से मात दे दी। अफगानिस्तान के शानदार बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड के गेंदबाजों पर अटैक कर जमकर धज्जियां उड़ाईं। तो वही अफगानिस्तान के रहमान और राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट चटकाकर टीम की जीत पक्की कर दी। वहीं अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने तूफानी शुरुआत कर 30 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान जजई ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का सबसे लंबा सिक्स जड़ते हुए गेंद को स्टेडियम के बाहर भेज दिया।

Full View

दरअसल, अफगानिस्तान की पारी का 5वां ओवर ब्रेडली फेंक रहे थे। उनके सामने स्ट्राइक पर मौजूद हजरतुल्लाह जजई खेल रहे थे। ब्रैडली व्हील ने पहली ही गेंद जजई के जोन में फेंक दी और हजरतुल्लाह जजई ने लंबा छक्का मारते हुए बॉल को स्टेडियम पार पहुंचा दिया। हजरतुल्लाह ने यह छक्का 101 मीटर लंबा जड़ा है। यह छक्का इस वर्ल्ड कप का अबतक का सबसे लंबा छक्का भी रहा। जजई ने अपनी तूफानी पारी खेलते हुए 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 30 गेंदों में 44 रन बनाए। इस मैच के दौरान हजरतुल्लाह का स्ट्राइक रेट 146.67 रहा। इसके अलावा नजीबुल्लाह ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जमाया, तो वहीं गुरबाज ने 37 गेंदों में 46 रनों का योगदान दिया।  

Tags:    

Similar News