T20 World Cup 2021: हार के बाद Babar Azam ने खिलाड़ियों से कही ये बातें, बोले- हम इन गलतियों को नहीं दोहराएंगे
टी-20 वर्ल्ड कप में हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा मुझे बड़ा दुख है कि हमें दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।;
खेल। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का सफर काफी अच्छा रहा, टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले 5 मैच लगातार जीते हैं। लेकिन दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद पाक टीम का फाइनल खेलने का सपना टूट गया है। वही इस दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर फाइनल की टिकट पक्की की है।
हार के बाद बोले बाबर आजम
इस हार के बाद बाबर आजम ने कहा, "मुझे बड़ा दुख है कि हमें दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा"। ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों के पहुंचने के बाद बाबर ने कहा टीम के सभी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में रहते अच्छा प्रदर्शन किया। मैं इसके लिए सभी का धन्यवाद करता हूं। मैं चाहता हूं कि यह सिलसिला आगे भी जारी रहे। बाबर ने अपनी स्पीच में कहा हमने बीते 5 मुकाबलों में बेहद अच्छा प्रदर्शन किया था। अब इस हार के बाद कोई भी खिलाड़ी किसी के ऊपर उंगली नहीं उठाएगा। हम हारे हैं, हमें पता है, हमें इस हार से सीख लेनी चाहिए, और अपने खेल प्रदर्शन में हुई गलतियों में सुधार करना चाहिए।
बाबर आजम की स्पीच
बाबर ने कहा मुझे पता है इस हार का दुख सभी को है, लेकिन हम सभी को ये ध्यान में रखना चाहिए कि हमने क्या गलत किया और हमें कहां पर अच्छा करना चाहिए था। होने वाले मुकाबलों में हम इन गलतियों को फिर से नहीं दोहराएंगे। बहुत मुश्किल से एक टीम बनती है 'हमारी जो ये यूनिट बनी है, ये टूटे ना। उन्होंने कहा टीम के सभी खलाड़ी एक दूसरे के प्रति पॉजिटिव बात करेंगे। बाबर ने कहा ' टीम के सभी खिलाड़ियों ने मुझे मैदान के अंदर और बाहर पूरा सपोर्ट दिया , मैं कह रहा हूं कि एक कप्तान को सिर्फ टीम के साथ की ज़रूरत होती है और मुझे वो साथ अपनी टीम से मिला। सभी को आगे के लिए तेह दिल से शुभकामनाएं।