T20 World Cup: सौम्या सरकार से कैच छूटने के बाद तस्कीन अहमद का मैदान पर दिखा गुस्सा- देखें VIDEO
क्रिकेट के मैदानों पर खिलाड़ियों का गुस्सा आए दिन देखने को मिलता रहता है। तो वही गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश के बीच मुकाबले में भी एक खिलाड़ी का मैदान पर गुस्सा देखने को मिला। जहां बांग्लादेश (Bangladesh) के तेज गेंदबाज तस्कीन सौम्य सरकार द्वारा मैदान पर कैच छोड़ने को लेकर भड़कते नजर आए।;
खेल। क्रिकेट के मैदानों पर खिलाड़ियों का गुस्सा देखने को मिलता रहता है। तो वही गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश के बीच मुकाबले में भी एक खिलाड़ी का मैदान पर गुस्सा देखने को मिला। जहां बांग्लादेश (Bangladesh) के तेज गेंदबाज तस्कीन सौम्य सरकार द्वारा मैदान पर कैच छोड़ने को लेकर भड़कते नजर आए। यह वाक्या ऑस्ट्रेलिया (Australia) की पारी के तीसरे ओवर का है। जब तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) मैदान पर गेंदबाजी करने आए थे और उनके सामने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने तस्कीन अहमद के ओवर में एक हवाई शॉट खेला। बाउंड्री पर खड़े सौम्या सरकार यह कैच लपकने में असफल रहे तो वही इस कैच को छोड़ने के बाद तस्कीन अहमद ने उनपर गुस्सा जताया है।
तस्कीन अहमद के गुस्से होने का एक कारण
तस्कीन अहमद का मानना है कि अगर सौम्या सरकार उस समय बाउंड्री के ज्यादा आगे ना आते तो यह कैच आराम से पकड़ लेते। इस कैच को छोड़े जाने के बाद मिले जीवनदान में आरोन फिंच ने मात्र 20 गेंदों पर ही 40 रनों की धमाकेदार पारी खेल डाली। इसमें उन्होंने 2 चौके और 4 शानदार छक्के जाड़े और इस खेली गई पारी के बाद फिंच का विकेट तस्कीन अहमद ने ही लिया।
टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 स्टेज में खराब प्रदर्शन के चलते बांग्लादेश को टूर्नामेंट में एक भी जीत तक नसीब नहीं हुई। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 5वां मुकाबला खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम यह मुकाबला भी हर गई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम महज 73 रन पर आल आउट होकर पैविलियन लौट गई। इस दौरान उनकी और से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी शमीम हुसैन रहे उन्होंने 18 गेंदों में 19 रन की पारी खेली तो वही 1 चौका और 1 छक्का भी जड़ा। बांग्लादेश ने मात्र 33 रनों पर ही अपने 5 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। इस खराब प्रदर्शन के चलते बांग्लादेश को इस मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों हर का सामना करना पड़ा साथ ही बता दें इस टूर्नामेंट से बांग्लादेश बाहर हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार गेंदबाजी के चलते 19 रन देकर पांच विकेट झटके पर एडम जाम्पा को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को जीतने के बाद सुपर 12 के ग्रुप 1 में 6 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।