T20 World Cup: 'रिकॉर्ड' शतक जड़ने के बाद जोस बटलर ने किया बड़ा खुलासा
जोस बटलर ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि मुझे ऐसा लगता है खेल के दौरान सभी को धैर्य रखना चाहिए।;
खेल। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए सुपर 12 राउंड के मुकाबले में इंग्लैंड (England Team) ने 26 रनों से श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इंग्लैंड की लगातार चौथी जीत के साथ सेमीफाइनल (Semi Final) में जगह लगभग पक्की मानी जा रही है। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 164 का लक्ष्य श्रीलंका (Srilanka) के सामने रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम को इंग्लैंड ने 19 ओवर में आल आउट कर जीत पक्की कर ली। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler ) रहे, उन्होंने 67 बॉल खेलते हुए 101 रन की शानदार पारी खेली, उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
जोस बटलर ने किया खुलासा
जोस बटलर ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि खेल के दौरान सभी को धैर्य रखना चाहिए। लेकिन मैच के दौरान मैं मॉर्गन के साथ अच्छी साझेदारी निभाने में सफल रहा, और मैच को आगे ले जाने में हमारी जोड़ी कामयाब रही। हालांकि पारी की शुरुआत में मुझे एक समय ऐसा लग रहा था, जैसे में दबाव महसूस कर रहा हूं। जिस तरह हमारे 60 रन के भीतर 3 विकेट गिर चुके थे। उस वक्त हम 120 रन के लक्ष्य के बारे में सोच रहे थे, लेकिन हम इस दबाव से निकल कर आगे बढ़ते हुए अपनी टीम के लिए सम्मान जनक 163 का स्कोर बनाने में सफल रहे।
जोस बटलर ने ये भी कहा कि जिस बल्ले से मैंने यह शतक जड़ा है, उस बल्ले का इस्तेमाल में प्रैक्टिस के दौरान नेट पर भी करता हूं। उन्होंने कहा कि बड़ा ही अच्छा लग रहा था जब श्रीलंका टीम लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर थी और हम दबाव में थे। हमनें कुछ देर बाद मुकाबले में वापसी की और 19 ओवर डालने के बाद श्रीलंका पर शानदार जीत दर्ज की। श्रीलंका की टीम इस हार के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। तो वहीं 3 हार के साथ अपने सुपर 12 के ग्रुप एक में चौथे नंबर पर है। इंग्लैंड अपने सभी मैच जीतने के बाद 8 अंकों के साथ शीर्ष पर है।