T20 WC Final: AUS vs NZ मैच से पहले सुनील गावस्कर ने की भविष्यवाणी, जानें कौन बनेगा टी-20 का चैंपियन
यह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 विश्व कप 2021 का आज फाइनल मुकाबला शाम 7:30 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।;
खेल। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) का फाइनल आज यानी 14 नवंबर की शाम 7:30 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भविष्यवाणी की है। उन्होंने पहले ही बता दिया है कि टी-20 विश्व कप 2021 का खिताब कौन सी टीम ले जाएगी। आइए जानते हैं कि सुनील गावस्कर ने क्या कहा।
सुनील गावस्कर ने ये की भविष्यवाणी
मीडिया के साथ बातचीत के दौरान भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ बोलबाला रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड पर भारी पड़ सकती है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टी-20 इंटरनेशनल में अब तक 14 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं। जिसमें से 9 बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है, जबकि न्यूजीलैंड सिर्फ 4 बार ही जीती है। कीवी टीम के खिलाफ कप्तान आरोन फिंच की टीम ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 64.28 का रहा है। न्यूजीलैंड के प्रदर्शन को देखते हुए टी-20 विश्व कप प्रबल दावेदार माना जा रहा है। जिसने अपने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को धूल चटाई थी।
न्यूजीलैंड हाथ से जाने नहीं देगी मौका
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट के सबसे छोटे फोर्मेट यानी टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहली बार पहुंची है। ऐसे में विलियमसन एंड कंपनी इस मौके को अपने हाथों से जाने नहीं देगी। वहीं साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया फाइनल में गई थी और उसको इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।