T20 World cup 2021: आखिर क्यों ऑस्ट्रेलिया के लिए लकी है मेजबान भारत, यहां जाने दोनों टीमों के कनेक्शन
भारत की मेजबानी में खेले गए टूर्नामेंट में हमेशा जीता है ऑस्ट्रेलिया के लिए लकी साबित हुआ 'होस्ट भारत'।;
खेल। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 समाप्त हो चुका है। ऐसे में दुनिया को टी 20 विश्व कप 2021 का नया विजेता मिल गया है। वही (Australia vs NewZealand Final Match ) ऑस्टेलिया ने इस फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर नया इतिहास रच दिया है। कंगारू टीम का यह पहला टी-20 विश्व कप खिताब है। जिस पर 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया अपना कब्जा जमा पाई है। वही इस जीत में भारत का ऑस्ट्रेलिया के साथ एक अहम कनेक्शन हमेशा से रहा है, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खास रहा है। जाने क्या है वो लकी कनेक्शन ...
दरअसल, जब भी भारत ने किसी बड़े आयोजन की मेजबानी की है, तब तब ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत लकी साबित हुआ है। वही भारत की मेजबानी में हमेशा ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला खिताब जीता है। चाहे वह वनडे क्रिकेट हो या फिर अब (T20 World Cup) टी-20 का वर्ल्ड कप।
सन् 1987 में हुए वर्ल्ड कप के दौरान भी ऐसा देखने को मिला था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत की मेजबानी में अपना पहला वर्ल्ड कप खेलते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था। वही साल 2006 में भारत की मेजबानी में खेली गई चैम्पियंस ट्रॉफी भी ऑस्ट्रेलिया ने जीती थी। यह पहली चैम्पियंस ट्रॉफी थी, जो भारत की मेजबानी में खेली गई थी। अब फिर एक बार भारत की मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्व कप 2021 खिताब पर कब्जा जमाया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बार फिर भारत कनेक्शन लकी साबित हुआ।
बता दें कि यह फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवरों में इस लक्ष्य को पूरा कर मुकाबला जीत लिया। डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की शानदार पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया।