T20 World Cup 2021 IND Vs NZ: धोनी ले रहें हार्दिक पांडया की बैटिंग क्लास, क्या कीवी टीम के खिलाफ मचा पाएंगे धमाल

New Zealand से मैच से पहले पांड्या (Hardik Pandya) नेट्स पर अभ्यास के दौरान गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं, उनको देखकर ऐसा लग रहा है वह फीट हैं। वहीं धोनी उन्हें Special Batting Class देते हुए नजर आ रहे हैं।;

Update: 2021-10-29 05:53 GMT

खेल। टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच को लेकर भारतीय टीम ( Indian Team ) तैयारी कर रही है।  यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच 31 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। हालांकि, भारत को टी-20 विश्व कप में अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल नहीं की है। इसलिए न्यूजीलैंड (New Zealand) को हराना विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम के लिए नया इतिहास रचने जैसा होगा। वहीं पांड्या (Hardik Pandya) नेट्स पर अभ्यास के दौरान गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं, उनको देखकर ऐसा लग रहा है कि वह फीट हैं और खेलने के लिए तैयार है। साथ ही धोनी (MS Dhoni) ने पांड्या (Pandya) को कुछ स्पेशल बैटिंग टिप्स (Batting Tips) भी दिए हैं।

माही ने दी पांड्या को बैटिंग क्लास

दरअसल, माही की एक फोटो काफी वायरल हो रही है। जिसमें वह पांड्या को बैटिंग की क्लास देते हुए दिखाई दे रहे हैं। धोनी पांड्या को शॉट पर फोकस और शॉट को कब कैसे और कहा खेलना है। इस बारे में बताते हुए नजर रहे हैं। हार्दिक भी धोनी के टिप्स पर काम करते हुए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पांड्या का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। वह 8 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। बल्लेबाजी के दौरान उनका कंधा भी चोटिल हो गया था।

पांडेया ने इस साल खेले 7 मुकाबले 

BCCI ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ फोटो शेयर किये हैं। जिसमें पांड्या (Hardik Pandya) नेट्स पर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं।  पांड्या  ने इस साल उन्होंने 7 मुकाबले खेले। जिनमें महज 107 रन बनाए। इस दौरान वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। इस साल उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। जबकि वह विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं, उम्मीद है कि वह वापस अपनी फॉर्म में लौटेंगे।  


Tags:    

Similar News