जय शाह ने कहा- T20 World Cup में भारतीय टीम के मेंटर के रूप में MS Dhoni नहीं लेंगे Fees

दरअसल जय शाह ने कहा है कि एमएस धोनी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के मेंटर के रूप में अपनी सेवाओं के लिए किसी भी तरह की कोई फीस नहीं लेंगे।;

Update: 2021-10-12 13:14 GMT

खेल। 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्डकप 2021 (T20 world Cup 2021) का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर से पाकिस्तान (Ind vs Pak) के खिलाफ करेगा। इस दौरान भारतीय टीम के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को टीम का मेंटर नियुक्त किया है। ये टूर्नामेंट विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में खेला जाएगा। कई खिताब भारतीय टीम (Team India) को दिला चुके एमएस धोनी की काबिलियत पर एक बार फिर से बीसीसीआई ने भरोसा दिखाया है। 

वहीं इन सब के बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने एमएस धोनी को लेकर एक बयान दिया है। इस बयान में जय शाह ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के मेंटर के तौर पर किसी तरह का कोई भी मानदेय नहीं ले रहे हैं। इसका मतलब है कि वह किसी तरह की कोई फीस भारतीय टीम को मेंटर के तौर पर नहीं लेंगे। वह निशुल्क टीम को अपनी सेवाएं देंगे। 

दरअसल जय शाह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि एमएस धोनी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के मेंटर के रूप में अपनी सेवाओं के लिए किसी भी तरह की कोई फीस नहीं लेंगे। 

Tags:    

Similar News