T20 World Cup 2021: नामीबिया के शानदार प्रदर्शन के लिए पाकिस्तानी टीम ने ड्रेसिंग रूम जाकर दी बधाई, देखें वायरल वीडियो

पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।;

Update: 2021-11-03 10:18 GMT

खेल। दुबई में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में मंगलवार को पाकिस्तान और नामीबिया के बीच मैच खेला गया। इस दौरान पाकिस्तान 45 रनों से जीत दर्ज करने के बाद पाक टीम अचानक से नामीबिया टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गई। इस दौरान सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने नामीबिया टीम को विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन के चलते क्वालीफाई करने के लिए बधाई दी। तो वही सभी खिलाड़ियों ने एक दुसरे को गले लगाकर खुशी जाहिर की। पाकिस्तानी ने नामीबिया पर जीत के साथ टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।

टी20 विश्व कप सेमीफाइनल

पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पाकिस्तानी ने अपने लगातार चार मुकाबले जीते हैं। इस दौरान पाकिस्तानी टीम ने भारत, न्यूजीलैंड, अफानिस्तान समेत नामीबिया को हराया है। इसके अलावा पाकिस्तान अपने ग्रुप में 8 अंकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद है, साथ ही आधिकारिक तौर पर टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। तो वहीं पाकिस्तान को अपना आखिरी मुकाबला 6 नवंबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है।

पाकिस्तान की शानदार जीत

शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया टीम के खिलाफ 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। तो वही पाकिस्तान की और से रिजवान ने 79 और बाबर आजम ने 70 रनों की पारी खेली। वही, बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद हफीज ने 32 रनों की पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी, इस सिलसिले के साथ  नामीबिया को इस मुकाबलें में हार का सामना भी करना पड़ा। नामीबिया के लिए डेविड वीजे नाबाद रहते हुए टीम के लिए 43 रनों की पारी खेली।  

Tags:    

Similar News