T20 World Cup 2021: शाहिद अफरीदी ने इस गेंदबाज पर साधा निशाना, बोले 19वें ओवर में की थी खराब गेंदबाजी

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है।;

Update: 2021-11-13 09:19 GMT

खेल। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि शाहीन शाह अफरीदी ने 19वें ओवर में बेहद ही खराब गेंदबाजी की। शाहिद अफरीदी ने कहा, "मुकाबले के दौरान शाहीन को दिमाग का प्रयोग करते हुए सटीक गेंदबाजी करनी चाहिए थी"।

मुकाबले के बाद बोले शाहिद अफरीदी


पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के बाद मीडिया चैनल पर बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि "मैं एक चीज में शाहीन से खुश नहीं हूं"।" जिसमे शाहीन ने 19वें ओवर में खराब गेंदबाजी करते हुए मैथ्यू वेड के हाथों तीन छक्के खाए, हां में मानता हूं हसन अली ने कैच जरूर छोड़ा लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं आप सेमीफाइनल मुकाबले में ही खराब गेंदबाजी करें। अगर वह कैच हसन के हाथों छूट भी गया तो आपको ओवर की लास्ट 3 बॉल पर शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑफ स्टंप के बाहर तेज यॉर्कर डालना चाहिए था। शाहीन एक शानदार तेज गेंदबाज हैं उनके खिलाफ ऐसी बल्लेबाजी करना आसान नहीं है"।

मैथ्यू वेड के वो 3 छक्के

पाकिस्तान को अपने दूसरे सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा वही वर्ल्ड कप में मिली हार के साथ ही पाकिस्तान का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी टूट गया है। दरअसल, इस मुकाबले के दौरान पाक टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 177 रनों के लक्ष्य रखा था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम एक समय काफी मुश्किल स्थिति में थी। तो वही अंतिम 2 ओवर में जीत के लिए 22 रन चाहिए थे। लेकिन 19वें ओवर में लगातार तीन छक्को ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।

Tags:    

Similar News