सुनील गावस्कर ने कहा- T20 World Cup में Ashwin का चुना जाना अच्छा फैसला, लेकिन Playing XI में जगह मिलना मुश्किल
दरअसल चार साल के लंबे अंतराल के बाद अश्विन की टी20 फॉर्मेट में वापसी हुई है। आखिरी बार 2017 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए टी20 मैच खेला था।;
खेल। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। लंबे अरसे के बाद अश्विन को ये मौका मिला है, क्योंकि उन्होंने कई समय से क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप को नहीं खेला है। वहीं भारत के दिग्गज और पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टी 20 प्रारुप के लिए अश्विन की वापसी को एक अच्छा कदम बताया है। लेकिन इसके साथ ही उन्हें शक है कि इस स्टार स्पिनर को प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में जगह मिलेगी या नहीं।
दरअसल चार साल के लंबे अंतराल के बाद अश्विन की टी20 फॉर्मेट में वापसी हुई है। आखिरी बार 2017 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए टी20 मैच खेला था। वहीं गावस्कर ने कहा कि अश्विन को टीम में शामिल करना चयनकर्ताओं के जरिए हाल ही में खत्म हुई इंग्लैंड सीरीज के दौरान आखिरी प्लेइंग इलेवन में उनको ना चुने जाने के बाद उन्हें सांत्वना कप देने जैसा है।
बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर अश्विन को टेस्ट मैचों में एक भी मौका नहीं मिला था। इसी को लेकर गावस्कर ने कहा कि अश्विन की वापसी अच्छी बात है लेकिन हमें देखना होगा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है कि नहीं। हां ये सही है कि आपने उन्हें 15 खिलाड़ियों में जगह दी है लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना ये भविष्य पर निर्भर करता है।