T20 World Cup 2021: भारत के लिए अच्छी खबर, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले फिट हुआ ये स्टार खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान से मिली हार के बाद विराट ब्रिगेड वापसी के लिए बेताब है। अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से है। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है।;
खेल। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान से मिली हार के बाद विराट ब्रिगेड वापसी के लिए बेताब है। अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से है। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फिट हैं और अगले मैच में उनके खेलने की उम्मीद जताई जा रही है।
बता दें कि हार्दिक पंड्या को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान बैटिंग करते हुए कंधे में चोट लग गई थी। जिसके चलते उनको बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। पांड्या के स्थान पर ईशान किशन फील्डिंग करने मैदान में आए थे। चोट लगने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने रिस्क नहीं लेते हुए हार्दिक पंड्या को स्कैन के लिए भेजा।
न्यूज एजेंसी के अनुसार,ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पहले से अब बेहतर महसूस कर रहे हैं और ठीक हैं। वह पहले से अच्छा महसूस कर रहे हैं। यह सिर्फ एहतियातन तौर पर किया गया स्कैन था जिससे पता चल सके की खिलाड़ी को किसी भी तरह से दिक्कत तो नहीं है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या अपने बल्ले से खासा कमाल नहीं दिखा सके। जब आखिरी ऑवर में भारत को तेज रनों की जरूरत थी, तब भारतीय टीम की नजरें पंड्या पर टिकी थी। वहीं हार्दिक 8 गेंदों पर महज 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने के पहले से ही हार्दिक की फिटनेस पर सवाल उठाए जा रहे थे। हालांकि हार्दिक ने खुद पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अपनी फिटनेस को लेकर कहा था कि वह इस मैच में तो गेंदबाजी नहीं करेंगे, लेकिन नॉकआउट मुकाबलों के नजदीक आने पर वह गेंद के साथ मैदान पर नजर आ सकते हैं।