T20 World Cup में नई जर्सी में नजर आएंगे भारतीय टीम के धुरंधर, BCCI ने शेयर की फोटो

बीसीसीआई ने ट्वीट कर नई जर्सी में भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की। वहीं ये जर्सी पहले की तरह ही MPL Sports ने लॉन्च की है।;

Update: 2021-10-13 10:29 GMT

खेल। 17 अक्टूबर से यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के लिए भारतीय टीम (Team India) पूरी तरह से तैयार है। इस टूर्नामेंट के लिए अब बस कुछ ही दिन शेष हैं। वहीं भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। लेकिन इससे पहले बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया की नई जर्सी (New Jersey) लॉन्च की है।

बीसीसीआई ने ट्वीट कर नई जर्सी में भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की। वहीं ये जर्सी पहले की तरह ही MPL Sports ने लॉन्च की है।

2007 से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी, इस टूर्नामेंट का पहला खिताब एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने ही जीता था। वहीं विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम एक बार फिर ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी। इसके साथ ही ये टूर्नामेंट 2016 के बाद पहला टी20 वर्ल्ड कप होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। भारत को ग्रुप-2 में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है। क्वालिफायर राउंड के बाद इसमें ग्रुप-बी की विजेता टीम और ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम शामिल हो जाएंगी।

Tags:    

Similar News