गर्लफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधेंगे क्रिकेटर दीपक चाहर, संगीत की तस्वीरें और Video हो रही वायरल

दीपक चाहर (Deepak Chahar) और उनकी मंगेतर जया भारद्वाज (Jaya Bhardwaj) आज शादी के बंधन में बंधेंगे। दीपक अपने होम टाउन आगरा (Agra) में शादी कर रहे हैं।;

Update: 2022-06-01 07:49 GMT

भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) और उनकी मंगेतर जया भारद्वाज (Jaya Bhardwaj) आज शादी के बंधन में बंधेंगे। दीपक अपने होम टाउन आगरा (Agra) में शादी कर रहे हैं, उनकी शादी में कई क्रिकेटर्स के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।


इनमें पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी भी शामिल हैं, वहीं दीपक और जया की संगीत और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।


आईपीएल 2022 में दीपक चाहर को सीएसके ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था, हालांकि, चोट के कारण वो इस सीजन में नहीं खेल पाए। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक मंगलवार की शाम को संगीत सेरेमनी हुई, इस दौरान दीपक की बहन मालती चाहर और चचेरे भाई राहुल चाहर ने भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।


साथ ही कहा जा रहा है कि, दीपक और जया की शादी आगरा के जेपी होटल में होगी, इसके बाद ये कपल दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल के कमल महल में शादी की रिसेप्शन देंगे।

इसमें करीब 600 लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान इस शादी में कई क्रिकेटर्स भी हिस्सा ले सकते हैं।

Tags:    

Similar News