Ravindra Jadeja ले सकते हैं इस फॉर्मेट से संन्यास, ये रही वजह

रविन्द्र जडेजा के करीबी दोस्त और उनके साथी खिलाड़ी ने मीडिया को यह बताया है कि चोट के चलते और लिमिटेड ओवर्स में अपना करियर लम्बा करने के लिए जडेजा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास से सकते हैं।;

Update: 2021-12-14 11:06 GMT

खेल। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपनी चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे पर नहीं गाएं हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज (Test Series) के पहले मुकाबले में तो वह टीम का हिस्सा थे लेकिन दूसरे अहम मुकाबले में उनके चोटिल होने के कारण उन्हें आराम दिया गया था। रविन्द्र जडेजा के करीबी दोस्त और उनके साथी खिलाड़ी ने मीडिया को यह बताया है कि चोट के चलते और लिमिटेड ओवर्स में अपना करियर लम्बा करने के लिए जडेजा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास से सकते हैं।

टेस्ट क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा रविन्द्र जडेजा

मीडिया रिपोर्ट की माने तो रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चोट इतनी ज्यादा है कि उन्हें ठीक होने में अभी लम्बा समय लग सकते हैं। जडेजा के साथी खिलाड़ी ने यह भी बताया कि वनडे और टी20 करियर को लम्बे समय तक खेलने के लिए रविन्द्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। रविन्द्र जडेजा की चोट ज्यादा है और वह आगामी श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी शायद ही टीम का हिस्सा बने। आईपीएल 2022 में रविन्द्र जडेजा मुश्किल ही खेलते नजर आएंगे।

चेन्नई ने 16 करोड़ रुपए में किया रिटेन  

आगामी आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने रविन्द्र जडेजा को 16 करोड़ रुपए में वापिस टीम में रिटेन किया था। साथ ही रविन्द्र जडेजा के चोटिल होने के कारण भारतीय टेस्ट टीम में बड़ा झटका लगा है। क्योंकि रविन्द्र जडेजा भारतीय टीम के लिए मुख्य खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। हालांकि उनकी जगह पर स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और हाल ही में जयंत यादव को उनकी जगह मुंबई में हुए टेस्ट में खेलने का मौका भी दिया गया था। दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम में रहते शानदार गेंदबाजी से सबका मन अपनी और खिंचा था।

रविन्द्र जडेजा का टेस्ट क्रिकेट करियर

रविन्द्र जडेजा ने नागपुर में साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 232 विकेट चटकाए हैं, तो बल्लेबाजी में उन्होंने 33.76 के औसत के साथ टीम के लिए 2195 रन भी बनाए हैं।

Tags:    

Similar News