भारतीय टीम के नए कोच की रेस में विक्रम राठौर आगे, पीछे हटे राहुल द्रविड़

भारतीय टीम के वर्तमान कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल इस साल नवंबर में खत्म होने वाला है। जिसके बाद इस टीम के अगले कोच की रेस से राहुल द्रविड़ पीछे हट गए हैं। हालांकि, रेस में सबसे आगे टीम के मौजूदा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर हैं।;

Update: 2021-08-20 10:42 GMT

खेल। अभी तक भारतीय टीम (Team India) के अगले कोच को लेकर सस्पेंस खत्म नहीं हो पाया है। वर्तमान कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के बाद खत्म हो जाएगा। वहीं पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी इस रेस से पीछे हट गए हैं। इसके बाद माना ये जा रहा है कि अब भारतीय टीम के कोच पद की रेस में सबसे आगे टीम के मौजूदा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathore) हैं।

वहीं रवि शास्त्री ने संकेत दिए हैं कि वह दोबारा टीम के कोच नहीं बनना चाहते हैं। उनका कार्यकाल नवंबर तक खत्म होगा। इसके साथ ही उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अगर किसी को सबसे ज्यादा माना जा रहा था वह हैं राहुल द्रविड़ लेकिन उन्होंने भी कोच बनने से इंकार कर दिया है। फिलहाल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख हैं। हालांकि राहुल द्रविड़ के एनसीए के प्रमुख पद का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने जा रहा है। इसलिए बीसीसीआई ने एनसीए के नए प्रमुख के पद के लिए आवेदन निकाले थे। लेकिन राहुल ने एक बार फिर इसके लिए आवेदन दिया है।

इससे साफ होता है कि द्रविड़ एनसीए के प्रमुख ही बने रहना चाहते हैं। फिर रेस से उनका बाहर होना तय माना जा रहा है। जिसका सबसे ज्यादा फायदा विक्रम राठौर को मिल सकता है। साथ ही राठौर को शास्त्री का नजदीकी भी माना जाता है और उनके कप्तान विराट कोहली से भी संबंध अच्छे हैं।

Tags:    

Similar News