मां के जन्मदिन पर Virat Kohli ने शेयर किया पोस्ट, कही ये बात
विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो मां। बता दें कि ये तस्वीर 2016 की है जब कोहली अपने परिवार के साथ अमृतसर के गोल्डन टेंपल में गए थे।;
खेल। जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले की अगुवाई विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं बल्कि केएल राहुल (KL Rahul) कर रहे हैं। कोहली अपने पुराने पीठ दर्द के कारण मुकाबले से बाहर हैं। वहीं 6 जनवरी को विराट कोहली की मां का जन्मदिन है। इस मौके पर गुरुवार सुबह कोहली ने ट्वीट कर अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दी साथ ही उन्होंने मां के साथ वाली एक तस्वीर भी साझा की।
इस दौरान विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो मां। बता दें कि ये तस्वीर 2016 की है जब कोहली अपने परिवार के साथ अमृतसर के गोल्डन टेंपल में गए थे। कोहली अक्सर सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता से जुड़ी यादों को शेयर करते रहते हैं।
गौरतलब है कि विराट कोहली इस वक्त अनफिट हैं। इस कारण वो अब फरवरी तक मैदान से दूर रहेंगे। हालांकि, कोहली को लेकर टीम के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि वह जल्द ही फिट होंगे और मैदान पर वापसी करेंगे। साथ ही उम्मीद की जा रही है कि कोहली फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेली जाने वाली सीरीज में हिस्सा लेंगे।