U19 World Cup 2022: भारत ने जीता खिताबी मुकाबला, इंग्लैंड को दी फाइनल में 4 विकेट से मात
भारतीय टीम (Indian team) ने अंडर 19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup 2022) के खिताब पर 5वीं बार अपना कब्जा फिर से जमाया है। इस दौरान भारत ने इंग्लैंड को फाइनल मुकाबले में 4 विकेट से मात दी।;
खेल। भारतीय टीम (Indian team) ने अंडर 19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup 2022) के खिताब पर 5वीं बार अपना कब्जा फिर से जमाया है। इस दौरान भारत ने इंग्लैंड को फाइनल मुकाबले में 4 विकेट से मात दी। भारत के लिए निशांत संधू (Nishant Sandhu) ने नाबाद शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके इस अर्धशतक की बदौलत भारत ने इस खिताबी मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। निशांत के साथ शेख रशीद (Sheikh Rashid) ने भी अर्धशतक। जबकि राज बावा (Raj Bawa) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। इससे पहले भारत ने साल 2000, 2008, 2012 समेत 2018 में भी अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीता था।
मुकाबले का हाल
इस दौरान इंग्लैंड (England) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और यह टीम के लिए सही साबित ना हो सका। इंग्लैंड टीम इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए 44.5 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 189 रन ही बना सकी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 47.4 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर खिताबी मुकाबले पर अपना कब्जा जमा लिया। भारत के लिए निशांत संधू ने ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत ही भारत को जीत यह जीत हासिल हुई। इस दौरान संधू ने 54 गेंदों की मदद से 50 रन बनाए जीमे 5 चौके और एक छक्का शामिल है। जबकि मुकाबले के अंत में दिनेश बाना ने 5 गेंदों में नाबाद 13 रन बना डाले। जिसमे दो छक्के भी शामिल हैं।
बता दें कि अंडर 19 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले तक पहुंचने से पहले भारतीय टीम ने कई बड़ी टीमों को मात दी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 45 रनों से हराया जबकि आयरलैंड के खिलाफ 174 रनों की शानदार जीत दर्ज की थी। भारत ने फिर बांग्लादेश को 5 विकेट और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से करारी मात दी। इसके साथ-साथ भारत ने युगांडा को भी 326 रनों से हराया था।