अंपायर ने इस काम के लिए उठाई उंगली, राशिद खान मनाने लगे विकेट की खुशी
बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच आज खेले गए मुकाबले में एक हास्यपद वाकया हुआ। दरअसल राशिद खान ने अपनी गेंद पर एलबीडबल्यू की अपील की तो अंपायर ने अपनी उंगली उठाई लेकिन अंपायर ग्रेग डैविडसन ने आउट नहीं दिया बल्कि वो उंगली अपनी नाक पोंछने के लिए उठा रहे थे।;
बिग बैश लीग में आज एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 18 रनों से शानदार जीत दर्ज की। आज राशिद खान की गेंद पर ऐसा हुआ जिसे देखकर सभी दर्शकों की हसीं जरूर छूटी होगी। दरअसल मेलबर्न रेनेगेड्स 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी।
मेलबर्न रेनेगेड्स को जब जीत के लिए 22 गेंदों पर 43 रनों की आवश्यकता थी। तब राशिद खान ने अपने ओवर की तीसरी गेंद डाली। राशिद खान की गेंद सीधे बल्लेबाज वेबस्टर के पैड पर जाकर लगी। जिस पर बॉलर राशिद खान ने अपील की, इस पर ऑस्ट्रेलिया के अंपायर ग्रेग डैविडसन अपनी उंगली उठाने लगे। बस फिर क्या था राशिद खान दौड़ पड़े खुशी मनाने।
लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया था। दरअसल अंपायर ग्रेग डैविडसन उंगली उठा रहे थे तभी उन्हें लगा कि उन्हें अपना निर्णय बदलना है तो उन्होंने बीच में ही उंगली अपनी नाक पर रख दी। ग्रेग डैविडसन ने कप्तान समेत गेंदबाज को समझाया कि वो आउट देने के लिए उंगली नहीं बल्कि अपनी नाक पूछने के लिए उंगली उठा रहे थे।
👃 Greg Davidson with a bit of an itchy schnoz at Marvel Stadium #nosegate #BBL09 pic.twitter.com/m3M772Atox
— KFC Big Bash League (@BBL) December 29, 2019
हालांकि राशिद खान की टीम इस मुकाबले को 18 रनों से जीत गई। राशिद ने 4 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट झटके। इससे पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 155 रन बनाए थे जिसमे राशिद खान का भी शानदार योगदान रहा। राशिद खान ने 2 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 16 गेंदों में 25 रन बनाए जो टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App