BCCI अंपायर ने क्रिकेट नियमों को हिंदी में किया ट्रांसलेट, यहाँ देखें सभी क्रिकेट नियम हिंदी में

Cricket Rules In Hindi Pdf : राजीव रिसोड्कर पूर्व बीसीसीआई अंपायर रहे हैं, उन्होंने क्रिकेट नियमों का हिंदी में अनुवाद किया है। उन्हें क्रिकेट नियमों का हिंदी ट्रांसलेट करने में 1 महीने का समय लगा।;

Update: 2020-07-25 06:45 GMT

पूर्व बीसीसीआई अंपायर राजीव रिसोड्कर (rajiv risodkar) ने क्रिकेट नियमों (cricket laws in hindi) का हिंदी अनुवाद किया है, और इसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की गई है। एमपीसीए के आनरेरी सेक्रेटरी संजीव राव ने कहा मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लिए गर्व की बात है कि क्रिकेट नियमों (2017 code 2nd edition 2019) का हिंदी अनुवाद एमसीसी आधिकारिक वेबसाइट (malebone cricket club official website) पर अपलोड हुआ है।

58 वर्षीय राजीव रिसोड्कर पूर्व बीसीसीआई अंपायर रहे हैं, उन्होंने बीसीसीआई (bcci news) के लिए 1997 से 2016 तक अंपायरिंग की है। क्रिकेट नियमों को लेकर अधिकतर जानकारी इंग्लिश में ही उपलब्ध रहती है, बीसीसीआई के प्रपोजल पर राजीव रिसोड्कर ने इसका हिंदी अनुवाद किया। 

राजीव ने कहा कि इससे क्रिकेट नियमों को अधिकतर लोगों तक आसानी से समझाया जा सकेगा जहां क्रिकेट प्रेमी लोग रहते हैं लेकिन इंग्लिश भाषा के अभाव में नियमों को समझ नहीं पाते। उन्होंने कहा इससे हिंदी समझने वाले अंपायर के लिए भी आसानी होगी। राजीव रिसोड्कर ने क्रिकेट नियमों का हिंदी अनुवाद करने के लिए 1 महीने का समय लिया। क्रिकेट नियमों को हिंदी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -  और उसके बाद 2017 code 2nd edition पर जाकर हिंदी में क्रिकेट नियमों को पीडीएफ डाउनलोड करें। 

Tags:    

Similar News