Virat Kohli और De Villiers नीलाम करेंगे अपनी किट, कोरोनावायरस के लिए देंगे डोनेशन

Virat Kohli And Ab De Villiers: एबी डिविलियर्स और विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल 2016 में 229 रनों की पार्टनरशिप की थी, जो आईपीएल इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने 109 रनों की पारी खेली थी, वहीं एबी डिविलियर्स ने 129 रनों की नॉट आउट पारी खेली थी।;

Update: 2020-04-25 08:08 GMT

Virat Kohli And Ab De Villiers: कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से दुनिया भर में क्रिकेट टूर्नामेंट्स स्थगित हो चुके हैं, इसी बीच क्रिकेटर्स अपने घरों में सारा समय व्यतीत कर रहे हैं। क्रिकेटर्स इन दिनों सोशल मीडिया (Cricketers Live Video Chat) के माध्यम से लाइव चैट कर रहे हैं, इसी कड़ी में कल भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (Ab De Villiars) इंस्टाग्राम लाइव वीडियो चैट (Instagram Live Video Chat) के माध्यम से जुड़े।

इस चैट में दोनों ही खिलाड़ियों ने लोगों से कोरोनावायरस को लेकर सतर्कता बरतने की, और लॉकडाउन (Lockdown In India) का पालन करने को लेकर भी अपील की। इस दौरान एबी डिविलियर्स ने बताया कि वो अपने उस बैट (Ab De Villiars Bat Auction) और किट को नीलाम करेंगे, जिससे उन्होंने आईपीएल 2016 में विराट कोहली (Virat Kohli And Ab De Villiars Partnership IPL 2016) के साथ मिलकर शतक लगाया था।

डिविलियर्स ने कहा कि इस नीलामी से जो भी रकम आएगी, उसे वो कोरोना से लड़ने के लिए बने राहत कोष में दान देंगे। डिविलियर्स ने कहा कि नीलामी का आधा आधा हिस्सा वो साउथ अफ्रीका और भारत के लिए डोनेट करेंगे।

हरभजन सिंह ने कहा चेन्नई सुपर किंग्स में सिर्फ धोनी की चलती है! Also Read- हरभजन सिंह ने कहा चेन्नई सुपर किंग्स में सिर्फ धोनी की चलती है!

विराट कोहली भी नीलम करेंगे बैट और ग्लब्स

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी उस मैच में शतक जड़ा था। कप्तान विराट कोहली ने भी अपने उस बैट और ग्लब्स (Virat Kohli Auction His Bat) को नीलाम करेंगे, इसकी जानकारी विराट ने खुद लाइव इंस्टाग्राम चैट पर दी। विराट ने कहा कि वो आगे भी जितना हो सकेगा, कोरोना से लड़ने के लिए मदद करेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले भी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पीएम केयर्स फंड में डोनेशन दिया था। 

Also Read- व्यक्ति ने निकाला अकेले खेलने का अनोखा तरीका, आप भी अपना सकते हैं ऐसी ट्रिक

आईपीएल की सबसे बड़ी पार्टनरशिप थी

एबी डिविलियर्स और विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल 2016 में 229 रनों की पार्टनरशिप (Virat Kohli And Ab De Villiars Partnership 229) की थी, जो आईपीएल इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी (IPL Highest Partnership) है। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने 109 रनों की पारी खेली थी, वहीं एबी डिविलियर्स ने 129 रनों की नॉट आउट पारी खेली थी। इस मैच में आरसीबी ने गुजरात लायंस को 144 रनों से हराया था। 

Tags:    

Similar News