Coronavirus : विराट अनुष्का के बीच प्यार की वजह बना आइसोलेशन, देखिए कैसे बिता रहे हैं समय

Coronavirus : इससे पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने देशवासियों के नाम एक वीडियो संदेश भी साझा किया था। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस वीडियो में लोगों से अपील कर रहे थे, कि वो अपने घरों में रहे और खुद को आइसोलेशन में रखें।;

Update: 2020-03-21 10:04 GMT

Coronavirus : कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश चिंतित है, रविवार को भारत कर्फ्यू लगने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत वासियों से अपील की है कि वो भारत कर्फ्यू में भाग लें और, अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। कोरोना वायरस की वजह से पूरे भारत के खेल आयोजन भी रोक दिए गए हैं। भारत के सभी खिलाड़ी अपने अपने घरों में एकांत में रह रहे हैं।

विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी अपने घर में हैं और किसी बाहर के व्यक्ति से नहीं मिल रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया, इस फोटो में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मस्ती के मूड में दिख रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने इस पोस्ट के साथ लिखा सेल्फ आइसोलेशन में रहना हमें एक दूसरे के नजदीक आने में मदद कर रहा है। 

विराट कोहली ने कोरोना वायरस को लेकर की अपील

इससे पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने देशवासियों के नाम एक वीडियो संदेश भी साझा किया था। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस वीडियो में लोगों से अपील कर रहे थे, कि वो अपने घरों में रहे और खुद को आइसोलेशन में रखें। विराट कोहली ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि आप भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, और स्वंय भी स्वस्थ रहे और दूसरों को भी स्वस्थ रहने दें। 

कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग भी फिलहाल के लिए स्थगित की गई है, लेकिन मुमकिन है कि अगर कोरोना का कहर रुका नहीं तो इसे रद्द करना ही एकमात्र उपाय बचेगा। 

Tags:    

Similar News