विराट- अनुष्का ने बचाई इस बच्चे की जान, 16 करोड़ की दवाई की थी जरूरत
अयांश गुप्ता नाम का एक छोटा सा बच्चा स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नाम की दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा था और उसे 16 करोड़ रुपये की एक दवाई की जरूरत थी।;
खेल।कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) में देश के लोगों की मदद को आगे आए हैं, भारतीय कप्ताान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नीा अनुष्काश शर्मा (Anushka Sharma)। साथ ही दोनों ने कोविड 19 रिलीफ (Covid-19 relief Fund)के लिए फंड भी जुटाया है। जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है। वहीं अब खबर आ रही है कि इस कपल ने एक छोटे से बच्चेी अयांश गुप्ताु (Ayansh Gupta) की जान बचाई है, जो स्पांइनल मस्कुीलर एट्रोफी (SMA) नाम की दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा था। इस बच्चेच को दुनिया की सबसे महंगी दवाई जोल्गेोनस्मान की जरूरत थी, जिसकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपये थी।
दरअसल बच्चों के इलाज के लिए फंड जुटाने के लिए अयांश के माता पिता ने 'AyaanshFightsSMA नाम से एक ट्विटर अकाउंट बनाया था। बीते दिन इस पेज पर जानकारी दी गई कि अयांश को दवाई मिल गई है और इसके लिए विराट और अनुष्काा का शुक्रिया अदा किया गया है।
बता दें कि इस अकाउंट से ट्वीट किया गया कि हमने कभी नहीं सोचा था कि इस मुश्किल सफर का इतना खूबसूरत अंत होगा। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अयांश के इलाज के लिए 16 करोड़ रुपये की जरूरत थी और हम वहां तक पहुंच गए हैं। हमारा साथ देने वाले हर एक व्यिक्ति का शुक्रिया। यह आपकी जीत है।
इसके बाद कहा गया कि कोहली और अनुष्का हमने हमेशा बतौर फैंस आपसे प्याशर किया, लेकिन आपने अयांश और इस अभियान के लिए जो किया, वो उम्मीकदों से परे था। आपने छक्केय के साथ जिंदगी का मैच जीतने में हमारी मदद की।