विराट-अनुष्का की बेटी वामिका की तस्वीरें खींचने पर भड़के फैंस, बोले- निजता का करें सम्मान

भारतीय क्रिकेट टीम बीती रात इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुई। अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका भी विराट के साथ एयरपोर्ट पहुंचीं थी। इस दौरान फोटोग्राफर्स से बेटी वामिका को बचाने के लिए अनुष्का ने उसका चेहरा ढंका हुआ था।;

Update: 2021-06-03 09:30 GMT

खेल।भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (virat Kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) दोनों ऐसे कपल है जो अपनी निजी जिंदगी को दुनिया के सामने नहीं लाना चाहते हैं। दोनों ने साल 2017 में शादी की थी और इसी साल जनवरी में दोनों के घर एक नन्हीं मेहमान का आगमन हुआ। और वो नन्हीं मेहमान उनकी बेटी थी। जिसका नाम उन्होंने वामिका (Vamika) रखा। हालांकि की उसके बाद अनुष्का और विराट ने एक बयान भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने सभी से अनुरोध किया था कि वे उनकी निजता का सम्मान करें और वामिका की तस्वीरें न क्लिक करें। लेकिन बावजूद इसके कई मौकों पर वामिका की तस्वीरें खीचीं गईं हैं और हर बार फोटोग्राफर्स इसे लेकर विराट और अनुष्का के फैंस के निशाने पर रहे हैं।

ऐसा ही कुछ हुआ बीती रात, जब भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुई। विराट के साथ अनुष्का और वामिका भी एयरपोर्ट पहुंचीं। अनुष्का जैसे ही बस से नीचे उतरीं तो फोटोग्राफर्स वामिका की तस्वीरें खींचने लगे। इस दौरान वामिका अनुष्का की बाहों में सोई हुई नजर आईं। फोटोग्राफर्स वामिका की तस्वीरें न खींच पाए, इस वजह से अनुष्का ने वामिका का मुंह पूरी तरह ढंका हुआ था। फिर भी वामिका का चेहरा दिख रहा। इसका वीडियो जैसा ही सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ तो यूजर्स भड़क उठे।

फोटोग्राफर्स पर भड़के फैंस

वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स तो वामिका की एक झलक पाकर खुश दिखे। लेकिन समाज का एक वर्ग भी है, जो इन हालिया तस्वीरों को देखकर गुस्से में है। एक यूजर ने लिखा कि उस बच्चे का दम घुट रहा होगा, उसे इतना ज्यादा ढंकना पड़ा, ये वाकई शर्मनाक है, उनकी निजता का सम्मान करें। एक अन्य यूजर ने फोटोग्राफर्स के लिए लिखा आपको शर्म आना चाहिए, आखिर आप क्यों विराट-अनुष्का की बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। माता-पिता की सोच का सम्मान करें। वो नहीं चाहते कि बेटी की तस्वीरें खींची जाए। तो फिर क्यों ऐसी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना?

विराट-अनुष्का की निजता का सम्मान करें

इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा कि वामिका की तस्वीरें क्लिक न हो। इसलिए अनुष्का को बेटी का चेहरा तक ढंकना पड़ा। उनकी निजता का ध्यान रखें।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर Ask Me Anything नाम से सवाल-जवाब का सेशन रखा था। इसी दौरान एक यूजर ने उनसे पूछा था कि आप कब अपनी बेटी वामिका का चेहरा दुनिया को दिखाएंगे? इसके जवाब में कोहली ने लिखा था मैंने और अनुष्का ने ये फैसला लिया है कि हम अपनी बेटी को तब तक सोशल मीडिया पर नहीं लाएंगे, जब तक वो इसे समझने लायक नहीं हो जाती और इसे लेकर खुद अपनी पसंद तय कर सके।

Tags:    

Similar News