विराट कोहली ने क्रिस गेल के साथ अपनी धुन पर सबको नचाया, वायरल हुआ VIDEO

India vs West Indies 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज (India VS West Indies) 2019 के बीच खेले गए 3 मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे मैच में बारिश के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) को क्रिस गेल (Chris Gayle) के साथ स्टेडियम में डीजे की धुन पर नाचते देखा गया।;

Update: 2019-08-09 04:27 GMT

India VS West Indies 2019 (भारत बनाम वेस्टइंडीज 2019) भारतीय कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे में खूब एन्जॉय कर रहे हैं। अपनी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ लंच और डिनर डेट के दौरान प्रशंसकों के साथ पोज देने के अलावा कोहली अपना ज्यादातर समय गुयाना में घूमने में बिताया।

इस बीच कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे मैच में बारिश के दौरान स्टेडियम में डीजे की धुन पर नाचते हुए नजर आए। पहले वनडे मैच के दौरान जब खिलाड़ी बारिश रुकने के बाद फिर से खेल शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, उस समय डांस करने में बिजी थे। बारिश की लुका-छिपी जारी रही लेकिन प्रशंसक डीजे की धुन पर नाच रहे थे। क्रिस गेल और ग्राउंड स्टाफ का एक सदस्य भी विराट कोहली के साथ डांस में शामिल हो गया।



भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैच के दौरान डांस करते हुए देखा गया था। भारी बारिश के बाद मैदान को तैयार करने के लिए शानदार काम करने वाले ग्राउंड स्टाफ भी भारतीय कप्तान के साथ खूब नाचे। अपना 299 वां एकदिवसीय मैच खेल रहे वेस्टइंडीज के बिग-हिटर क्रिस गेल भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के अपने पूर्व साथी के साथ जमकर डांस किया।

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। इससे पहले भारत ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश की वजह से महज 13 ओवरों का ही खेल हो सका। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर में एक विकेट पर 54 रन बनाए थे, उसके बाद फिर दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News