Sachin Tendulkar ने आज पूरे किए थे अपने 15 हजार रन, विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन का ये रिकॉर्ड

Sachin Tendulkar Records: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने डेब्यू मैच के 17 साल बाद इस रिकॉर्ड को बनाया था। सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध जिस मैच में अपने 15 हजार रन पूरे किए थे, वह उनका 387वां मैच और 377वीं इनिंग थी।;

Update: 2020-06-29 04:40 GMT

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम क्रिकेट में कई बड़े रिकार्ड्स हैं, जिन्हे अभी तक कोई क्रिकेटर नहीं तोड़ सका है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड है वनडे क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे करने का, जी हां सचिन तेंदुलकर अभी तक एकदिवसीय क्रिकेट (Sachin Tendulkar Odi Runs) में 15 हजार रन पूरे करने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं। सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 2007 में इस रिकॉर्ड को बनाया था।

सचिन तेंदुलकर ने 29 जून 2007 को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध खेले गए वनडे मैच में 93 रनों की पारी खेली थी। सचिन तेंदुलकर ने जब अपने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा, तब वनडे क्रिकेट में उनके नाम 18426 रन थे, और आज तक वह सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं। 

17 साल बाद सचिन ने बनाया था रिकॉर्ड

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने डेब्यू मैच के 17 साल बाद इस रिकॉर्ड को बनाया था। सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध जिस मैच में अपने 15 हजार रन पूरे किए थे, वह उनका 387वां मैच और 377वीं इनिंग थी। सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड अभी बहुत जल्दी टूटने वाला भी नहीं है, क्योंकि उनके बाद आने वाले 4 क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्होंने क्रिकेट से सन्यास ले लिया है।

विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर वनडे करियर में एकमात्र 15 हजार रन पूरे करने के साथ फास्टेस्ट 15 हजार रन बनाने वाले क्रिकेट भी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के पास मौका है कि वह 15 हजार रन बनाकर सचिन के फास्टेस्ट 15 हजार रन बनाने वाले रिकॉर्ड को अपने नाम कर सके।

विराट कोहली के नाम अभी 239 इनिंग में 11867 रन है, जबकि उन्हें 15 हजार रन पूरे करने के लिए 3123 बनाने हैं। विराट कोहली के पास 3123 रन के लिए 100 से अधिक इनिंग है, और ऐसा करके वह सचिन तेंदुलकर का ये खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। 

Tags:    

Similar News