Virat Kohli ने कमाई के मामले में तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड, फोर्बेस की लिस्ट में एकलौते भारतीय
Virat Kohli Income : विराट कोहली पिछले और इस वर्ष एकलौते भारतीय स्पोर्ट्स पर्सन हैं, जो इस लिस्ट में शामिल हुए हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्पोर्ट्स पर्सन में टेनिस खिलाड़ी रॉजर फेडरर अव्वल नंबर पर हैं, जबकि कई बार इस लिस्ट में पहले नंबर पर आ चुके फुटबॉलर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो दूसरे और मेस्सी तीसरे नंबर पर हैं।;
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Net Worth) ने इस बार भी सबसे ज्यादा कमाई (Highest Paid Athletes 2020 Forbes Full List) करने के मामले में फोर्बेस की लिस्ट में जगह बनाई है। विराट कोहली ने इस बार खुद का ही पिछले साल का भी रिकॉर्ड तोड़ा है, विराट कोहली कमाई (Virat Kohli Salary) के मामले में दुनिया भर में 66वें नंबर पर काबिज हुए हैं। जबकि पिछले साल विराट कोहली फोर्बेस (Virat Kohli Forbes List) की इस लिस्ट में 100वें भारतीय खिलाड़ी थे।
विराट कोहली पिछले और इस वर्ष एकलौते भारतीय स्पोर्ट्स पर्सन (Virat Kohli Highest Paid Athlete) हैं, जो इस लिस्ट में शामिल हुए हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्पोर्ट्स पर्सन में टेनिस खिलाड़ी रॉजर फेडरर अव्वल नंबर (Roger Federer) पर हैं, जबकि कई बार इस लिस्ट में पहले नंबर पर आ चुके फुटबॉलर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo Income Per Year) दूसरे और मेस्सी तीसरे नंबर पर हैं।
विराट कोहली नेट इनकम (Virat Kohli Net Income Per Year)
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर विराट कोहली की कुल कमाई 2.6 करोड़ डॉलर (जो करीब 1.9 अरब रुपये हैं) आंकी गई है। कप्तान विराट कोहली 2.4 करोड़ डॉलर की आमदनी तो विज्ञापनों और ब्रांड एंडोर्समेंट (Virat Kohli Advertisement Fees) के जरिए आती है, जबकि 20 लाख डॉलर इनामी राशि के माध्यम से विराट के पास आती है।
फोर्बेस द्वारा जारी पूरी लिस्ट देखने लिए यहां क्लिक करें
विराट कोहली ने इस बार खुद अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 100वें से 66वें नंबर पर लम्बी छलांग लगाई है। इससे पहले वर्ष 2019 और 2018 में विराट कोहली की कमाई क्रमश 2.5 और 2.4 करोड़ डॉलर थी।