Video : Virat Kohli की भी छूटी हंसी, जब David Warner बाला बनकर नाचे
David Warner Funny Tik Tok Video : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर तो बॉलीवुड मूवी और साउथ मूवी के डायलाग बोलते और गानों पर नाचते हुए कॉमेडी अंदाज में टिक टॉक वीडियो बनाते हैं। डेविड वार्नर अपने वीडियो में अपनी पत्नी और बच्चों को भी शामिल करते हैं।;
कोरोनावायरस के बीच क्रिकेटर्स (Cricketers During Lockdown) अपने घरों में पिछले ढाई महीनो से समय बिता रहे हैं, इसी बीच कई क्रिकेटर्स ने अपने हुनर को तराशा है। कई क्रिकेटर्स टिक टॉक प्लेटफॉर्म (Cricketers Tik Tok Videos) पर काफी एक्टिव हो गए हैं, इसमें भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) शामिल है।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर (Australian Cricketer) डेविड वार्नर तो बॉलीवुड मूवी और साउथ मूवी के डायलाग (David Warner Bollywood Songs) बोलते और गानों पर नाचते हुए कॉमेडी अंदाज में टिक टॉक वीडियो (David Warner Tik Tok) बनाते हैं। डेविड वार्नर अपने वीडियो में अपनी पत्नी और बच्चों को भी शामिल करते हैं।
डेविड वार्नर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, इस वीडियो में डेविड वार्नर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar Songs) की बाला मूवी के सांग पर थिरक रहे थे। कप्तान विराट कोहली (Indian Captain Virat Kohli) को भी डेविड वार्नर का ये वीडियो देखने के बाद हंसी आ गई, जिसके बाद उन्होंने कमेंट में रिप्लाई भी किया।
Also Read - सौरव गांगुली पर बनी दुनिया की नजर, अब ICC President बनाने की उठ रही है मांग