Video: विराट कोहली ने इस अंदाज में की 'गब्बर' की नकल, वीडियो देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

विराट कोहली ने भारतीय टीम के गब्बर यानी की शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बल्लेबाजी करने के तरीको को लेकर नकल की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया है।;

Update: 2021-10-19 05:59 GMT

खेल। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को मैदान के बाहर शानदार और मजाकिया अंदाज के लिए जाना जाता है। सोशल मीडिया पर कोहली अक्सर अलग ही अंदाज में देखे जाते हैं। सोशल मीडिया पर कोहली अक्सर नए-नए अंदाज में अपने पोस्ट करते रहते हैं। इस कड़ी में विराट कोहली ने भारतीय टीम के गब्बर यानी की शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बल्लेबाजी करने के तरीको को लेकर नकल की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने धवन बल्लेबाजी करते समय किस तरह के हाव भाव देते हैं, इसी को लेकर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को दोनों के ही फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

दरअसल, इस वीडियो को कोहली ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, आज मैं, शिखर धवन किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, उसकी कॉपी करूंगा। ऐसा इसिलिए क्योंकि मुझे लगता है कि वो बल्लेबाजी के दौरान कई बार अपनी ही दुनिया में खो जाते हैं। मैंने कई बार क्रीज के दूसरे एंड से उन्हें ऐसा करते कई बार देखा है, जो की काफी फनी लगता है। साथ ही विराट ने कहा है कि शिखी (शिखर धवन), ये कैसा है?

T20 WC में टीम का हिस्सा नहीं हैं गब्बर

हालांकि, शिखर धवन टी20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World Cup 2021) के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन आईपीएल की बात की जाए तो उन्होंने इस दौरान काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। सोमवार को खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भारत ने इंग्लैंड को मात दी थी। इसलिए कहा जा सकता है कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्डकप के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Tags:    

Similar News