Virat Kohli: अरबों के मालिक हैं विराट कोहली, नेटवर्थ जान चौंक जाएंगे आप
Virat Kohli: इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की नेटवर्थ (Net Worth) हजार करोड़ रूपये के आंकड़े को पार गई है। इस समय विराट कोहली कई बड़े ब्रांड्स के अंबेसडर, स्टार्ट अप में निवेश और कई स्पोर्ट्स टीमों के मालिक हैं। आइए जानते हैं कोहली के कमाई के आंकड़े...;
Virat Kohli: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही अब पूर्व कप्तान हो गए हैं, लेकिन बाजार में उनकी ब्रैंड वैल्यू (Brand Value) और लोकप्रियता (Popularity) जरा भी कम नहीं हुई है। इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में एक्टिव क्रिकेटरों (Cricketers) में विराट कोहली की नेटवर्थ (Net Worth) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा है।
विराट सबसे महंगे क्रिकेटर
विराट कोहली को बीसीसीआई (BCCI) अनुबंध के तहत "ए +" ग्रेड (A+ Grade)) के रूप में सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा प्रति टेस्ट मैच (Test Match) की फीस 15 लाख रुपये, वनडे (ODI) की 6 लाख रुपये और टी20 (T20) मैच की 3 लाख रुपये है। इसके अलावा विराट कोहली अपनी आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) से सालाना 15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
स्टार्टअप्स में है निवेश
विराट कोहली ने सात स्टार्टअप (Start-Up) में निवेश किया है, जिसमें ब्लू ट्राइब (Blue Tribe), यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज, एमपीएल (MPL) और स्पोर्ट्स कॉन्वो शामिल हैं। विराट कोहली का यह निवेश भी करोड़ों रुपये में है। विराट कोहली खुद पांच स्टार्टअप के मालिक हैं। इसमें वर्ष 2017 में लॉन्च किया गया वन8 (One8) कम्यून रेस्तरां, वर्ष 2017 में लॉन्च किया गया "नुएवा" नाम का डाइनिंग बार और रेस्तरां भी शामिल हैं। एथलीट ड्रेस के लिए वन8 नाम का ब्रांड 2013 में, व्रोगन (Wrogn) क्लोथिंग चेन में विराट कोहली के शेयर्स (Shares) हैं। वहीं, विराट 2016 में बच्चों के लाइफस्टाइल ब्रांड स्टेपथलॉन से जुड़े।
सबसे महंगे ब्रांड एंबेसडर
विराट कोहली इस समय कुल 26 ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर हैं। इसमें वीवो, ब्लू स्टार, लक्सर, एचएसबीसी, उबर, थूथसी, स्टार स्पोर्ट्स, एमआरएफ और सिंथोल जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। इसका मतलब है कि वह सिर्फ विज्ञापनों से ही एक साल में करीब और कम से कम 175 करोड़ रुपये कमाते हैं। सोशल मीडिया की बात करें तो एशिया में विराट कोहली का कोई मुकाबला नहीं है। विराट कोहली इंस्टाग्राम से प्रति पोस्ट 8.9 करोड़ रुपये और ट्विटर से प्रति पोस्ट 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। विराट कोहली विज्ञापन के लिए बॉलीवुड और खेल की दुनिया में सबसे ज्यादा फीस लेते हैं। विराट कोहली प्रति विज्ञापन शूटिंग के लिए प्रतिदिन 7.50 से 10 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं। अगर शूटिंग अगले दिन तक खिंचती है, तो फीस उसी अनुपात में बढ़ जाती है।
खुद की स्पोर्ट्स टीम
विराट कोहली एफसी गोवा फुटबॉल क्लब, एक टेनिस टीम और एक प्रो-रेसलिंग टीम के भी मालिक हैं। विराट कोहली के पास मुंबई में 34 करोड़ रुपये का घर है, जबकि गुरुग्राम में उनके पास 80 करोड़ रुपये का घर है। इसके साथ ही वह कई लक्जरी कारों के मालिक भी हैं।
Also Read: 'क्रिकेट की मौत' के बाद शुरू हुआ एशेज, जानिए इतिहास और आंकड़े...