World Cup में विराट कोहली और रोहित शर्मा की ओपनिंग पर चर्चाएं तेज, हिटमैन ने दिया शानदार जवाब
रोहित शर्मा का मानना है कि अभी से टीम का बल्लेबाजी क्रम तय करना जल्दबाजी होगा और कप्तान विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके साथ पारी का आगाज करना सिर्फ एक रणनीतिक कदम था।;
खेल। इस साल अक्टूबर-नवंबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज होना है। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मैच में रोहित शर्मा के साथ कप्तान कोहली की ओपनिंग के बाद से ही टी20 वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली की बल्लेबाजी क्रम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं इस मामले में हिटमैन रोहित शर्मा का मानना है कि अभी से टीम का बल्लेबाजी क्रम तय करना जल्दबाजी होगा और कप्तान विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके साथ पारी का आगाज करना सिर्फ एक रणनीतिक कदम था।
वहीं पांचवें टी20 में भारत की जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि, "वह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) में भी पारी की शुरुआत करेंगे और इस साल के आखिर में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में भी शीर्ष क्रम में खेलना चाहेंगे।
इसके साथ ही रोहित ने शनिवार को टी20 सीरीज जीतने के बाद कहा, "टी20 विश्व कप में अभी काफी समय है। तब हमारी बल्लेबाजी कैसी होगी अभी इस पर बात करना जल्दबाजी होगी। हमें बैठकर तय करना होगा कि टीम के लिये सबसे अनुकूल क्या रहेगा।"
साथ ही उन्होंने आगे कहा, "आज कोहली से पारी की शुरुआत करवाने का फैसला सिर्फ एक रणनीतिक कदम था, क्योंकि हम एक अतिरिक्त गेंदबाज टीम में रखना चाहते थे और एक बल्लेबाज को बाहर करना चाहते थे और दुर्भाग्य से केएल राहुल को बाहर बैठना पड़ा जो मुश्किल फैसला था।"
रोहित ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, "राहुल सीमित ओवरों विशेषकर इस फॉर्मेट में हमारा प्रमुख खिलाड़ी है। वर्तमान फॉर्म को देखते हुए टीम प्रबंधन ने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने का फैसला किया। इसका मतलब यह नहीं है कि भविष्य में राहुल के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। यह केवल एक मैच के लिए था। जब विश्व कप करीब होगा तो चीजें बदल सकती हैं।"
गौरतलब है कि, सीरीज से पहले कोहली ने कहा कि, "सलामी जोड़ी के रूप में रोहित और राहुल उनकी पहली पसंद है। इस बारे में रोहित ने कहा, "हम उसकी (राहुल) क्षमता और शीर्ष क्रम में उसके योगदान को समझते हैं। इसलिए मैं यह नहीं कहूंगा कि यह विश्व कप के लिए पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम है। अभी काफी समय बचा है, इस बीच आईपीएल होगा और मैं सुन रहा हूं कि विश्व कप से पहले कुछ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी होंगे। इसलिए हमारे पास यह पता करने के लिये पर्याप्त समय है कि हमारे लिये सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन क्या होगी।"
कोहली के साथ नियमित तौर पर पारी का आगाज करने के बारे में रोहित ने बताया कि इस मैच में बल्लेबाजी का क्रम उनके लिये अच्छा था। लेकिन यह सब कुछ कप्तान की सोच पर निर्भर है।
इसके साथ ही तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की चोट से उबरने के बाद सफल वापसी भारत के लिये अच्छी खबर रही। उन्होंने निर्णायक मैच में खतरनाक जोस बटलर को आउट करके भारत का पलड़ा भारी कर दिया था। रोहित ने कहा, "भुवी लंबे समय से टीम में है और उसने वास्तव में छोटे फॉर्मेट में हमारे लिये बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। वह अब भी हमारा प्रमुख गेंदबाज है और विशेषकर इस विशेष क्रम में वह हमारा मुख्य गेंदबाज है।"