ICC Test Ranking: विराट कोहली को लगा झटका, 6 साल में पहली बार टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 से हुए बाहर

विराट कोहली 6 साल में पहली बार icc की टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 से बहार हो चुके है वहीं इस बार ऋषभ पंत ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।;

Update: 2022-07-06 11:15 GMT

एजबेस्टन टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया (Team India) को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे है अब टेस्ट मैच खत्म होने के बाद ICC ने टेस्ट रैंकिंग को अपडेट किया है और इसमें सबसे ज्यादा नुकसान पूर्व कप्तान कोहली को हुआ है। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ हुए इन टेस्ट मैचों की आखिरी दोनों पारियो में अपना कमाल नहीं दिखा पाए थे। ICC के द्वारा जारी की गयी अपडेटेड रैंकिंग में विराट कोहली (Virat Kohli) टॉप 10 से बाहर हो चुके है और रैंकिंग में नीचे खिसककर 13 वें पायदान पर आ गए है। ऐसा 6 साल में पहली बार हुआ है। जब बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में कोहली टॉप 10 से बाहर हुए हो।

वहीं आखिरी टेस्ट मैचों में बेहतरीन पारी खेलने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पहली बार टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। पंत 801 अंक के साथ अब 5वें स्थान पर पहुंच गए है। अपनी दोनों पारियों में शतक लगाने वाले जॉनी बेयरस्टो भी टॉप 10 में शामिल है। वहीं जो रूट इस रैंकिंग में नंबर वन पर है।

अगर बात विराट कोहली की करी जाए तो पिछले कुछ सालों से विराट ने एक भी शतक नहीं लगाया है। वहीं इस बार एजबेस्टन टेस्ट में भी उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। इसी वजह से कोहली को टेस्ट रैंकिंग में ये भारी नुकसान उठाना पड़ा हैं।

गेंदबाजों में कमिंस शीर्ष पर

अगर बात गेंदबाजों की करी जाए तो इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस 900 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर वन पर बने हुए है। एजबेस्टन टेस्ट में विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन नंबर 6 पर आ गए है। वहीं नाथन लियोन को इस बार 5 स्थान का फायदा हुआ और वो नंबर 13 पर आ गए। ऑलराउंडर की रैंकिंग में कोई खासा बदलाव देखने को नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया के कैमरून नंबर 14 पर आ गए है वहीं भारत के रवींद्र जडेजा अब भी शीर्ष पर है।

Tags:    

Similar News