Virat kohli : तो कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते थे कोहली, BCCI ने पहले दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम फिर कर दिया बर्खास्त!

बता दें कि, कोहली अगले 2023 में होने वाले वर्ल्डकप में भारतीय टीम की मेजबानी करना चाहते थे लेकिन सेलेक्शन कमेटी ने वनडे कैप्टन रोहित शर्मा को बनाने का फैसला ले लिया।;

Update: 2021-12-09 05:36 GMT

खेल। भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में हाल ही में टी20 वर्ल्डकप 2021 (T2o World Cup 2021) में भारत कुछ खास नहीं कर पाया था। जिस कारण वह सेमीफाइनल तक में नहीं पहुंच पाई थी। जिसके बाद विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। हालांकि, इसकी घोषणा वो पहले ही कर चुके थे। लेकिन अब उन्होंने वनडे क्रिकेट की कप्तानी भी छोड़ दी है। या यूं कहे कि उनसे छीन ली गई। दरअसल कहा जा रहा है कि वह खुद वनडे कप्तानी छोड़ना नहीं चाह रहे थे जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोहली को कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटों का अल्टीमेटम दिया था उसके बाद बोर्ड ने उन्हें खुद ही बर्खास्त कर दिया।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार कोहली ने पहले ही टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी। ऐसे में बोर्ड ने उन्हें वनडे की कप्तानी भी छोड़ने को कहा। बोर्ड चाहता था कि वह खुद सम्मानपूर्वक वनडे क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा दे जिसके लिए उन्हें 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया गया था। बीसीसीआई की चयनकर्ता कमेटी ने उनके जवाब का इंतजार किया, लेकिन जब जवाब नहीं मिला तो बोर्ड ने उन्हें कप्तानी से बर्खास्त कर दिया और उनकी जगह रोहित शर्मा को टी20 के साथ वनडे की भी कप्तानी सौंप दी।

बता दें कि, कोहली अगले 2023 में होने वाले वर्ल्डकप में भारतीय टीम की मेजबानी करना चाहते थे लेकिन सेलेक्शन कमेटी ने वनडे कैप्टन रोहित शर्मा को बनाने का फैसला ले लिया।

कोहली करीब 5 साल तक भारतीय टीम के कप्तान रहे, ऐसे में सेलेक्शन कमेटी उन्हें सम्माजनक विदाई देना चाहती थी। उन्होंने कोहली को मौका भी दिया लेकिन आखिर में कमेटी को अपनी कलम चलानी पड़ी और कोहली को बर्खास्त कर दिया गया।

Tags:    

Similar News