हम UAE घूमने नहीं आए, क्रिकेट खेलने आए हैं - Virat Kohli ने कही ये बात
Virat Kohli : विराट कोहली ने कहा कि हम सभी क्रिकेट खेलने यूएई आए हैं, और हमे इस स्थिति को भी समझना होगा जो अभी कोरोनावायरस के कारण बनी है। हमें नियमों की इज्जत करनी होगी, और समझना होगा कि हम यूएई हैंग आउट, चिल या किसी तरह की मस्ती वगैरह करने नहीं आए हैं।;
आईपीएल 2020 को अब शुरू होने में 1 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है, चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़कर सभी टीमें क्वारंटाइन खत्म कर चुकी है और बायो बबल माहौल में अभ्यास कर रही है। हालांकि अभी तक आईपीएल 2020 का फुल शेड्यूल बीसीसीआई द्वारा जारी नहीं किया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली ने टीम के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि, किसी भी प्लेयर को बायो बबल माहौल के अनुसार बने नियमों को किसी भी सूरत नहीं तोडना चाहिए। विराट कोहली ने कहा कि हमे मौका मिला है क्रिकेट खेलने का, हम यूएई में क्रिकेट खेलने आए हैं न कि मस्ती करने।
सभी प्लयेर्स को स्थिति समझना होगा - विराट कोहली
विराट कोहली ने कहा कि हम सभी क्रिकेट खेलने यूएई आए हैं, और हमे इस स्थिति को भी समझना होगा जो अभी कोरोनावायरस के कारण बनी है। हमें नियमों की इज्जत करनी होगी, और समझना होगा कि हम यूएई हैंग आउट, चिल या किसी तरह की मस्ती वगैरह करने नहीं आए हैं।
Also Read - चेन्नई और दिल्ली टीम के विदेशी खिलाड़ी पहुंचे यूएई, अभी नहीं कर सकेंगे अभ्यास
कोहली ने आगे कहा कि हमे खुशी होनी चाहिए कि हम आईपीएल 2020 जैसे बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा है, और कोरोना के कारण बन रहे बायो बबल सुरक्षा का सम्मान करना चाहिए। कई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम 19 सितम्बर को मुंबई इंडियंस के साथ ओपनिंग मैच में भिड़ सकती है।