Virat Kohli ने राहुल तेवतिया को दिया गिफ्ट, वायरल हुई फोटो
Virat Kohli T Shirt : मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने राहुल तेवतिया को आरसीबी की जर्सी भेंट में दी, इस टी शर्ट में विराट कोहली के सिग्नेचर थे। विराट से टी शर्ट गिफ्ट लेते हुए राहुल तेवतिया बहुत खुश थे, आपको बता दें कि इसके लिए एक फोटो सेशन भी हुआ था।;
आईपीएल 2020 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से मात दी, और आसान जीत दर्ज की। आरसीबी के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। वहीं आरसीबी टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी इसमें महत्वपूर्ण 72 रनों की नॉट आउट पारी खेली।
155 रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली ने लाजवाब पारी खेली। वहीं हारने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर राहुल तेवतिया का प्रदर्शन भी शानदार रहा। राजस्थान के लिए अंत में महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले राहुल तेवतिया ने फील्डिंग में भी प्रभावित किया।
राहुल तेवतिया को विराट की ओर से मिला गिफ्ट
मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने राहुल तेवतिया को आरसीबी की जर्सी भेंट में दी, इस टी शर्ट में विराट कोहली के सिग्नेचर थे। विराट से टी शर्ट गिफ्ट लेते हुए राहुल तेवतिया बहुत खुश थे, आपको बता दें कि इसके लिए एक फोटो सेशन भी हुआ था। विराट कोहली भी इस मैच के बाद बहुत खुश नजर आए। विराट कोहली का बल्ला इस मैच से पहले खामोश रहा था, आज उन्होंने आईपीएल 2020 की पहली हाफ सेंचुरी लगाई थी।
Rahul Tewatia received an autographed jersey from Virat Kohli after today's match 👕#RCBvRR | #IPL2020 pic.twitter.com/Y0qggyEhy5
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 3, 2020