India VS West Indies: Virat Kohli ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड, अब VVS लक्ष्मण निशाने पर
India VS West Indies: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए पांचवें सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाडी बन गए हैं। विराट ने फिलहाल वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पढ़ें पूरी खबर...;
India VS West Indies: भारत बनाम वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज (West Indies) पर 162 रन की बढ़त बना चुकी है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नवोदित खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल ने 350 गेंदों में 143 रन और विराट कोहली 96 गेंदों में 36 रन बनाकर क्रीज पर खड़े थे। इससे पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शतक लगाकर आउट हो गए थे।
पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
बता दें कि पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के लिए टेस्ट मैचों में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। कोहली अब तक अपने टेस्ट करियर में 8,504 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही वे टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में भारत के लिए पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। इसके साथ ही कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को पीछे छोड़ दिया है।
सचिन, द्रविड़, गावस्कर और लक्ष्मण आगे
भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 'मास्टर ब्लास्टर' (Master Blaster) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) शीर्ष पर हैं, जिनके नाम पर 15,921 टेस्ट रन का रिकॉर्ड हैं। सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। भारत के मुख्य कोच (Head Coach) राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भारत के लिए 13,265 टेस्ट रन के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) अपने टेस्ट करियर में 10,122 रनों के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उनके बाद वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) (8781 टेस्ट रन) चौथे नंबर पर हैं। अब विराट कोहली (8504 रन) भारत के लिए टेस्ट मैचों में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
ALSO READ: डेब्यू कैप मिलते ही भावुक होकर यशस्वी जायसवाल ने रोहित को लगाया गले