मैदान पर डांस करते नजर आए Virat Kohli, वायरल हुआ वीडियो

भारत बनाम वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान कई शानदार नजारे देखने को मिले। भारत ने इस मुकाबले में जीत के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त भी बना ली है।;

Update: 2022-02-10 09:57 GMT

खेल। भारत बनाम वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान कई शानदार नजारे देखने को मिले। भारत ने इस मुकाबले में जीत के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त भी बना ली है। अहमदाबाद में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक शानदार नजारा देखने को मिला। वे एक कैच लेने के बाद बीच मैदान पर मजेदार अंदाज में डांस करते नजर आए। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी ज्यादा मात्रा में शेयर भी कर रहे हैं।

भारत ने जीता मुकाबला

भारतीय टीम (Indian team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 237 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम 193 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई। इस पारी के दौरान ओडियन स्मिथ (Odeon Smith) 24 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। वे वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए। कोहली इस कैच को लपकने के बाद बेहद स्टाइलिश तरीके से डांस करते दिखाई दिए। उनके इस डांस का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

बता दें कि विराट इससे पहले भी कई बार ऐसे मौकों पर डांस करते बीच मैदान पर नजर आए हैं। उनके इस अंदाज को फैंस काफी पसंद भी करते हैं। अहमदाबाद में भारत की शानदार जीत के बाद विराट की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं।

Tags:    

Similar News