IND vs WI: वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरे वनडे में 6 विकेट से हराया, सीरीज में हुई 1-1 की बराबरी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है। वेस्टइंडीज की ओर से वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप फिफ्टी लगाई। यहां पढ़िए पूरी खबर......;
IND vs WI: बारबाडोस में खेले जा रहे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसके जवाब में कैरेबियन टीम ने मात्र 36.4 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हो गई है। वेस्टइंडीज कप्तान शाई होप ने सबसे ज्यादा नाबाद 63 रन बनाए। जबकि कैची कार्टी 48 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे। दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज की टीम 91 रनों पर 4 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने टीम को मुश्किल से निकाल कर जीत दिलाई।
Also Read: Muharram 2023: दिल्ली के नांगलोई में मुहर्रम जुलूस के दौरान भड़की हिंसा, 10 पुलिसकर्मी घायल
भारतीय टीम ने ईशान किशन के शानदार अर्धशतक के साथ अच्छी शुरुआत की, लेकिन बीच के ओवरों में पतन के कारण पारी पटरी से उतर गई। बीच में बल्लेबाजों के संघर्ष के बाद सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा के बीच हुई साझेदारी ने टीम को 181 रन तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उसने 91 रन पर 4 विकेट खो दिए। लेकिन शाई होप ने कीसी कार्टी के साथ मिलकर मजबूती से खड़े होकर उन्हें 181 रन तक पहुंचाया। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस वनडे मैच में आराम दिया था।