भाई के साथ क्रिकेट देखने गई दीप्ति शर्मा ने किया ऐसा कारनामा, कि खुद बन गई क्रिकेटर

Deepti Sharma Birthday : दीप्ति शर्मा अपने बड़े भाई के साथ क्रिकेट अकादमी गई थी, जहां उनका भाई क्रिकेट कोचिंग लेता था। दीप्ति शर्मा का भाई स्टेट लेवल के प्लेयर थे, और 9 वर्षीय दीप्ति शर्मा जब अकादमी गई तो;

Update: 2020-08-24 06:32 GMT

अपनी क्रिकेट स्किल से दुनियाभर में पहचानी जाने वाली दीप्ति शर्मा का आज 23वां जन्मदिन है। दीप्ति शर्मा का नाम इस वर्ष अर्जुन अवार्ड के लिए भी आया है, उन्हें 29 अगस्त को आयोजित वर्चुअल शो में सम्मानित किया जाएगा। दीप्ति शर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के सहारनपुर शहर में (1997) हुआ था।

दीप्ति शर्मा का क्रिकेट करियर शानदार है, लेकिन उनका इस फील्ड में आना एक तरह का इक्तिफाक ही था। चलिए आपको बताते हैं कि महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने कब और कैसे क्रिकेट को अपने करियर के रूप में चुना।

भाई के साथ क्रिकेट देखने गई थी दीप्ति शर्मा

दीप्ति शर्मा दुनिया की सर्वश्रेष्ट आल राउंडर के रूप में गिनी जाती है। एक वेबसाइट के मुताबिक दीप्ति शर्मा अपने बड़े भाई के साथ क्रिकेट अकादमी गई थी, जहां उनका भाई क्रिकेट कोचिंग लेता था। दीप्ति शर्मा का भाई स्टेट लेवल के प्लेयर थे, और 9 वर्षीय दीप्ति शर्मा जब अकादमी गई तो उन्हें खेल खेलने का मौका भी मिला। आप इसे दीप्ति शर्मा की किस्मत कह सकते हैं कि उस दिन वहां क्रिकेटर हेमलता आई हुई थी। 

Also Read - आज जीता था भारत ने सबसे बड़ा क्रिकेट मैच, 41 सालों बाद इंग्लैंड को दे पाया था मात

दीप्ति शर्मा ने डायरेक्ट थ्रो कर उनका ध्यान अपनी ओर खींचा, इसके बाद हेमलता के कहने पर उन्होंने अगला थ्रो भी डायरेक्ट विकेट्स पर मारा। जब दीप्ति शर्मा ने बताया कि वह पहली बार क्रिकेट अकादमी आई है तो हेमलता को आश्चर्य हुआ क्योंकि उन्हें लगा था कि वह यहीं अभ्यास करती है। इसके बाद हेमलता ने कहा कि आपको (दीप्ति शर्मा) क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहिए। 

Tags:    

Similar News