हरमनप्रीत कौर के साथ मतभेदों पर बोली मिताली राज, देखिए रिटायरमेंट पर क्या कहा मिताली ने

Mithali Raj : एक सवाल के जवाब में मिताली राज ने कहा कि शायद अगले वर्ष होने वाला महिला क्रिकेट वर्ल्ड उनका अंतिम क्रिकेट वर्ल्ड कप हो सकता है, लेकिन उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर अभी कोई भी प्लान नहीं बनाया है।;

Update: 2020-06-07 11:39 GMT

एकदिवसीय क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के साथ हुए विवाद पर बात करते हुए बताया कि जब हम टीम में खेलते हैं तो निजी मनमुटाव भूल कर खेलते हैं। स्पोर्ट्स तक से बातचीत में मिताली राज ने कहा कि हम बतौर टीम खेलते हैं, और निजी बातों को इसमें नहीं आने देते।

मिताली ने कहा कि क्रिकेट टीम में बहुत खिलाड़ी होते हैं, जरुरी नहीं कि आपके सभी के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हो। लेकिन मैदान पर सभी को एकजुट होकर खेलना होता है, क्योंकि हम एक देश को रिप्रेजेंट कर रहे होते हैं।

मिताली ने साफ किया कि मेरे और हरमनप्रीत कौर के बीच कोई विवाद नहीं है। आपको बता दें कि महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में मिताली राज प्लेइंग 11 से बाहर थी, इसके बाद खबरें थी कि हरमनप्रीत कौर (टी20 कप्तान) और मिताली राज में मतभेद हैं। 

Also Read - पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश को उम्मीद सौरव गांगुली करेंगे मेरी मदद, आईसीसी अध्यक्ष बनाने का किया समर्थन

रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं - मिताली राज

एक सवाल के जवाब में मिताली राज ने कहा कि शायद अगले वर्ष होने वाला महिला क्रिकेट वर्ल्ड उनका अंतिम क्रिकेट वर्ल्ड कप हो सकता है, लेकिन उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर अभी कोई भी प्लान नहीं बनाया है।

आपको बता दें कि मिताली राज भारतीय क्रिकेट में सबसे लम्बे समय तक क्रिकेट खेलने वाली क्रिकेटर हैं। उन्होंने 1999 में डेब्यू किया था, उन्होंने अपनी कप्तानी में 2 बार टीम को वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुँचाया है।

Tags:    

Similar News