Women T20 World Cup : भारतीय टीम ने 18 रन से जीता मैच, 115 रन पर ऑलआउट हुई आस्ट्रेलिया की टीम
Women T20 World Cup : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 का पहला मैच खेला गया। जिसे भारतीय टीम ने 18 रन से अपने नाम कर लिया है। आस्ट्रेलिया की महिला टीम 19.5 ओवर में 115 रन पर सिमट गई है।;
Women T20 World Cup : भारतीय वीमेन क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया वीमेन क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2020 का पहला मैच खेला गया। पहले टी 20 मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 115 रन पर सिमट गई। गेंदबाजों के बेहतर प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को 18 रन से हराया है।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डीबी वर्मा के 49 और शैफाली वर्मा के 29 रनों की बदौलत 20 ओवर में 133 रन बनाए। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। आस्ट्रेलिया की टीम ने 32 रन बिना विकेट खोए बना लिए थे। लेकिन उसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी की। शिखा पांडे ने आस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बीएल मूनी को आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान एमएस लैनिंग को राजेश्वरी गायकवाड ने 5 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद स्पिनर गेंदबाज पूनम यादव ने खतरनाक बॉलिंग करते हुए तीन ओवरों में चार बल्लेबाजों को आउट किया। जिससे आस्ट्रेलिया की टीम बैकफुट पर आ गई।
हालांकि छह विकेट आउट होने के बावजूद ऑलराउंडर खिलाड़ी एशले गार्डनर ने टीम को जीत दिलाने के लिए कई अच्छे शॉट लगाए। गार्डनर ने 36 गेंदों पर 34 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहने से टीम को जीत नहीं दिला सकीं। आखिर में बड़ा लगाने की तलाश में शिखा पांडे की गेंद पर कैच आउट हो गईं।
स्मृति मंधाना को हुई इंजरी
भारतीय क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा है। दरअसल फील्डिंग के दौरान बॉउंड्री रोकने के लिए स्मृति मंधाना ने डाइव लगाने पर वो होर्डिंग से जाकर टकरा गई। इसके बाद स्मृति मंधाना उपचार के लिए मैदान से बाहर चली गईं।
भारतीय गेंदबाजों ने कराई वापसी
महज 133 रनों का बचाव करती हुई भारतीय महिला क्रिकेट के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करवाई है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने जब 1 विकेट खोकर अपने 50 रन पूरे किए तो लग रहा था कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हार पक्की है लेकिन टीम के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को एक के बाद एक आउट किया। 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 91/6 हैं।
आईसीसी वीमेन टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप : इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुक्सान पर 67 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया वीमेन क्रिकेट टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 66 रन बनाने हैं।
Worrying signs for the India camp...
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 21, 2020
Smriti Mandhana dives brilliantly to save four, but crashes into the hoardings afterwards 🤕
She's gone off the field for further treatment.#AUSvIND | #T20WorldCup pic.twitter.com/L0HW4UjY68
हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना
भारतीय महिला टीम ने अच्छी शुरुआत जरूर की लेकिन मिडिल आर्डर में भारतीय महिला टीम बिखर सी गई जिसको आल राउंडर दीप्ती शर्मा ने संभाला। एक समय में भारतीय महिला टीम ने 4 ओवर में बिना विकेट गवाएं 41 रन बना लिए थे। लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर मात्र 2 रन बनाकर आउट हुई तो वहीं ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 10 रन बनाए।