ICC का ये फैसला Women World Cup को दे सकता है झटका, स्थगित हो सकता है 2021 वर्ल्ड कप

Women World Cup 2021 : एक समय में दो बड़े इवेंट आयोजित करना लगभग मुश्किल है, और शायद ही आईसीसी ऐसा करे। आईसीसी के इस फैसले से महिला वर्ल्ड कप 2021 स्थगित किया जा सकता है।;

Update: 2020-06-20 06:55 GMT

Women World Cup 2021 : कोरोना के कारण आईसीसी का पूरा कैलेंडर गड़बड़ा गया है, आईसीसी को अपने बड़े इवेंट स्थगित करने पड़ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस वर्ष आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप न कर पाने के कबूलनामे के बावजूद आईसीसी अभी इसके स्थगित को लेकर कोई फैसला नहीं कर पाया है, जबकि उसके सामने टी20 वर्ल्ड कप 2020 को स्थगित करने के आलावा कोई रास्ता नहीं है। ऐसे में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 को लेकर जुलाई में बड़ा फैसला ले सकता है, इससे अगले वर्ष होने वाले महिला वर्ल्ड कप 2021 को झटका लग सकता है।

फरवरी मार्च में आयोजित हो सकता है टी20 वर्ल्ड कप

आईसीसी बड़ा फैसला लेते हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 को अगले वर्ष फरवरी मार्च में आयोजित करने का फैसला ले सकता है। जबकि उसी समय न्यूजीलैंड महिला वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी करेगा।

एक समय में दो बड़े इवेंट आयोजित करना लगभग मुश्किल है, और शायद ही आईसीसी ऐसा करे। आईसीसी के इस फैसले से महिला वर्ल्ड कप 2021 स्थगित किया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया की आल राउंडर महिला क्रिकेटर एलिसे पेरी ने कहा कि अब महिला वर्ल्ड कप का निर्णय पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के फैसले पर टिका हुआ है, और अगर आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप अगले वर्ष फरवरी होता है, तो महिला वर्ल्ड कप शायद ही उस समय हो। क्योंकि 2 वर्ल्ड कप एक साथ होना थोड़ा मुश्किल होगा।

Tags:    

Similar News