World Blood Donor Day: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने किया रक्तदान

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने घर के बाहर ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा लिया और रक्तदान भी किया।;

Update: 2021-06-14 11:23 GMT

खेल। क्रिकेट के भगवान (God of Cricket) और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin tendukar) आए दिन सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं। वहीं कोरोना महामारी (Coronavirus) में भी वह लगातार अपने स्तर पर सरकार और लोगों की मदद कर रहे हैं। देश में कोरोना की दूसरी लहर (Second wave) के बीच वह मदद के लिए आगे आए और साथ ही उन्होंने एक करोड़ रुपए दान दिए।

इसी बीच सचिन तेंदुलकर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह ब्लड डोनेशन गाड़ी से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रह है सचिन ने अपने घर के बाहर ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा लिया और रक्तदान भी किया। सचिन ने कोरोना से उबरने के बाद कहा था कि जब वह पात्र होंगे तो प्लाज्मा भी दान करेंगे।

दरअसल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के बाद सचिन तेंदुलकर खुद कोविड-19 का शिकार हो गए थे, लेकिन कोरोना से उबरने के बाद सचिन ने कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स खरीदन के इरादे से एक करोड़ रुपये दान दिए थे और अब वह रक्तदान कर समाज की मदद कर रहे हैं। वहीं कुछ वक्त पहले उन्होंने कहा था कि अपने 24 साल के करियर के एक बड़े हिस्से को उन्होंने तनाव में रहते हुए गुजारा है और वह बाद में इस बात को समझने में सफल रहे कि मैच से पहले तनाव खेल की उनकी तैयारी का एक अहम हिस्सा था।

इसके साथ ही कोविड-19 के दौरान बायो-बबल में अधिक समय बिताने से खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहे असर के बारे में बात करते हुए मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि इससे निपटने के लिए इसकी स्वीकार्यता जरूरी है। समय के साथ मैंने महसूस किया कि खेल के लिए शारीरिक रूप से तैयारी करने के साथ आपको खुद को मानसिक रूप से भी तैयार करना होगा।

Tags:    

Similar News