World Cup 2019 : ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप मुकाबला, जानें किसका पलड़ा है भारी
World Cup 2019 AUS vs NZ: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का 37वां मुकाबला क्रिकेट का मक्का लॉर्ड्स में शनिवार यानि 27 जून को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (World Cup 2019 New Zealand vs Australia) के बीच खेला जाना है। आगे जानिए वनडे क्रिकेट और वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड कैसा रहा है।;
World Cup 2019 AUS vs NZ
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का 37वां मुकाबला क्रिकेट का मक्का लॉर्ड्स में शनिवार यानि 27 जून को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (World Cup 2019 New Zealand vs Australia) के बीच खेला जाना है। दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं, ऐसे में मजेदार मुकाबला होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया एकमात्र टीम है जिसने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।
वहीँ दूसरी ओर न्यूजीलैंड भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने से महज एक जीत दूर है। न्यूजीलैंड 7 मैचों में 11 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 7 मैचों में 12 अंकों के साथ टॉप पर है। आगे जानिए वनडे क्रिकेट और वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड कैसा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड रिकॉर्ड (World Cup 2019 AUS vs NZ)
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच 30 मार्च 1974 को खेला गया था। तब से दोनों टीमों के बीच अबतक 133 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 90 मैचों में जीत हासिल की है जबकि न्यूजीलैंड महज 37 मैच जीतने में सफल रहा है। 8 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है।
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (World Cup 2019 AUS vs NZ)
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट में 10 मैचों में एक दूसरे का सामना किया है। इन 10 मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 7 जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड 3 मौकों पर विजयी रहा है।
जब ये दोनों टीमें वर्ल्ड कप में एक दूसरे से भिड़ी हैं, तब ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च कुल स्कोर 348 रन रहा है जबकि न्यूजीलैंड का सर्वोच्च कुल स्कोर 286 रन। जब वर्ल्ड कप में दोनों टीम एक दूसरे से भिड़ी हैं, तब न्यूजीलैंड का सबसे कम स्कोर 112 रन रहा है जबकि ऑस्ट्रेलिया का 151 रन।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App