World Cup 2019: मोहम्मद शमी ने मचाई सनसनी, 5 विकेट लेकर रचा इतिहास

World Cup 2019 England vs India: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने रविवार को क्रिकेट विश्व कप 2019 के 38वें मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।;

Update: 2019-06-30 14:42 GMT

World Cup 2019 Mohammad Shami

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) क्रिकेट विश्व कप 2019 में पांच विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बने। शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन, जोस बटलर और क्रिस वोक्स को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की।

वर्ल्ड कप में लगातार तीन मैच में चार या उससे ज्यादा विकेट लेने मोहम्मद शमी भारत के पहले गेंदबाज बन गए। इसके अलावे लगातार तीन मैच में चार या उससे ज्यादा विकेट लेने शमी नरेंद्र हिरवानी के बाद केवल दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं।



इतना ही नहीं वर्ल्ड कप में लगातार तीन मैच में चार या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शाहिद अफरीदी के बाद शमी दूसरे गेंदबाज हैं। मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी का जादू बिखेरते हुए 10 ओवर में 69 रन देकर 5 विकेट झटके। इतना ही नहीं यह पहली बार है जब मोहम्मद शमी ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पांच विकेट लिए हो।



बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 में मोहम्मद शमी 13 विकेटों के साथ भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ये बस उनका वर्ल्ड कप 2019 तीसरा मैच है। इससे पहले शमी ने अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ चार-चार विकेट लिए थे। शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2019 में अपने अंतिम ओवर में हैट्रिक भी लिया था।

एकदिवसीय वर्ल्ड कप मैचों में भारत के लिए पांच विकेट

कपिल देव, 1983

रॉबिन सिंह, 1999

वेंकटेश प्रसाद, 1999

आशीष नेहरा, 2003

युवराज सिंह, 2011

मोहम्मद शमी, 2019*

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News