World Cup 2019: इंग्लैंड को हराने के लिए पाकिस्तानी फैन्स कर रहे हैं टीम इंडिया का सपोर्ट, जानें वजह
World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का 38वां मुकाबला रविवार को भारत और इंग्लैंड (World Cup 2019 India vs England) के बीच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तानी प्रशंसक भी भारतीय टीम का समर्थन कर रहे हैं।;
World Cup 2019 IND vs ENG
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का 38वां मुकाबला रविवार को भारत और इंग्लैंड (World Cup 2019 India vs England) के बीच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए यह अहम मैच है। 25,000 की क्षमता वाला यह स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है।
टीम इंडिया ने अबतक अपने सभी मुकाबले जीते हैं, ऐसे में भारतीय प्रशंसक इंग्लैंड के खिलाफ भी इस विजय अभियान को जारी रखने की उम्मीद है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तानी प्रशंसक भी भारतीय टीम का समर्थन कर रहे हैं।
दरअसल इस मैच में भारतीय टीम की जीत टूर्नामेंट में पाकिस्तान के अभियान को जिंदा रखेगी। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैन्स भी भारत के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं। विशेषकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन के अकाउंट पर, जिन्होंने 26 जून को ट्वीट करके पाकिस्तानी प्रशंसकों से पूछा था कि वे रविवार को किसका समर्थन करेंगे।
बता दें कि पाकिस्तान अफगानिस्तान पर अपनी जीत के साथ अंक तालिका में इंग्लैंड से आगे निकल गया और अब वह 9 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रखा गया है। जबकि मेजबान इंग्लैंड 8 अंकों के साथ 5वें स्थान पर। बतातें चलें कि भारतीय टीम बस एक मैच जीतते ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी जबकि इंग्लैंड को शेष दोनों मैच जीतने होंगे।
आगे जानिए पाकिस्तानी फैन्स कैसे टीम इंडिया का सपोर्ट कर रहे हैं
Question to all Pakistan fans .. England vs INDIA .. Sunday .. who you supporting ? 😉
— Nasser Hussain (@nassercricket) June 26, 2019
Is that even a question? pic.twitter.com/CenAXF1A47
— zaki zaidi (@zakiistan) June 26, 2019
Time to support our neighbour 🇮🇳
— Xami Niazi🌍 (@Xamy_99) June 27, 2019
All the best 🇮🇳
Inshallah India will win
Support from 🇵🇰
🇮🇳♥️🇵🇰@BCCI@TheRealPCB#IndvsEng#WeHaveWeWill#PAKvNZ pic.twitter.com/1RgpNG7ZSb
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App