World Cup 2019: रोहित शर्मा को गलत आउट देने पर भड़के फैन्स, अंपायर पर ऐसे निकाला गुस्सा
World Cup 2019 IND Vs WI: मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का आउट होना विवादों में आ गया है। फैन्स थर्ड अंपायर माइकल गफ के इस फैसले से काफी निराश थे, उनका कहना था कि रोहित शर्मा आउट नहीं थे।;
World Cup 2019 IND Vs WI
मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का आउट होना विवादों में आ गया है। दरअसल मैच के छठे ओवर में केमर रोच की एक गेंद रोहित शर्मा के बॉल और पैड के बीच से निकलकर विकेटकीपर शाई होप के दस्ताने में चली गई। हालांकि मैदानी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने उन्हें आउट नहीं दिया।
लेकिन वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर इस फैसले से संतुष्ट नहीं थे, उन्होंने रिव्यु ले लिया। और थर्ड अंपायर माइकल गफ ने रोहित को आउट करार दे दिया। जबकि टीवी रिप्ले में साफ पता चला कि अल्ट्राऐज लगा था लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि गेंद पैड या बल्ले पर लगी है।
फैन्स थर्ड अंपायर माइकल गफ के इस फैसले से काफी निराश थे, उनका कहना था कि रोहित शर्मा आउट नहीं थे। ट्वीटर पर फैन्स ने थर्ड अंपायर पर जमकर अपना गुस्सा निकला। इतना ही नहीं कुछ फैन्स ने तो थर्ड अंपायर माइकल गफ के विकिपीडिया पेज को एडिट तक कर दिया।
आगे पढ़िए रोहित शर्मा के गलत आउट देने पर फैन्स ने थर्ड अंपायर को क्या कहा
Third umpire on rohit's DRS#INDvsWI #WorldCup2019 pic.twitter.com/GylaL4yEx6
— Juhi Jain (@schizopuniac) June 27, 2019
After the match today. #IndvsWI pic.twitter.com/ktKIpJXO11
— ᴋaᴘᴘaa 🍁 (@being_kappaa) June 27, 2019
Was Rohit Sharma out? 🤔 #WIvIND #CWC19 pic.twitter.com/zynCNkma8T
— Circle of Cricket (@circleofcricket) June 27, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App