World Cup 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा है भारी

World Cup 2019 IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप में (World Cup 2019 India vs West Indies) आठवीं बार आमने सामने है। आगे जानिए वनडे और वर्ल्ड कप में कैसा रहा है भारत और वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड।;

Update: 2019-06-27 09:43 GMT

World Cup 2019 IND vs WI

विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में अब तक अजेय रही टीम इंडिया टूर्नामेंट के 34वें मैच में 27 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड वेस्टइंडीज (India vs West Indies) से भिड़ेगी। शानदार प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया विश्व कप 2019 के अपने छठे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना अजेय अभियान जारी रखना चाहेगी।

विश्व कप में अपने पहले पांच मैचों में से चार में जीत हासिल करने के बाद भारत वर्ल्ड कप की पसंदीदा टीमों में से एक है। दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने 6 में से केवल 1 मैच जीता है और वह सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है। बस एक हार वेस्टइंडीज की संभावनों को खत्म कर देगा।

World Cup 2019 Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत-वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप मैच लाइव स्ट्रीमिंग

भारत के पांच मैचों में से 9 अंक हैं, और उसे सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करने के लिए महज एक जीत की जरुरत है जबकि वेस्टइंडीज छह मैचों से सिर्फ 3 अंक के साथ टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर हैं। आगे जानिए वनडे और वर्ल्ड कप में कैसा रहा है भारत और वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड।

भारत बनाम वेस्टइंडीज रिकॉर्ड (World Cup 2019 IND vs WI)

अगर ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो कैरेबियाई टीम का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अबतक 126 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें भारत ने 59 मैचों में जीत हासिल की है जबकि वेस्टइंडीज 62 मैच जीतने में कामयाब रहा है। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए दो मैच टाई रहे और तीन मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए।

वर्ल्ड कप में भारत बनाम वेस्टइंडीज रिकॉर्ड (World Cup 2019 IND vs WI)

वर्ल्ड कप में भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच 9 जून 1979 को बर्मिंघम में खेला गया था, जिसे वेस्टइंडीज ने 9 विकेट से जीता था। दोनों टीमें 1979 से अबतक वर्ल्ड कप में आठ मैच खेल चुकी है। जिसमें भारत ने 5 मैचों में जीत हासिल की है जबकि वेस्टइंडीज 3 मैच जीतने में कामयाब रहा है। 1992 के बाद से भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ कोई विश्व कप मैच नहीं गंवाया है।

बता दें कि 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप के मैचों में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा किए गए कुछ बेहतरीन प्रदर्शनों की बात करें तो 1996 में ग्वालियर में लो-स्कोरिंग मैच में सचिन तेंदुलकर के 70, 2011 में चेन्नई में युवराज सिंह का शतक और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का 2015 में पर्थ में नाबाद 45 रन शामिल हैं। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News